Elon Musk को मिली धमकी, Twitter से पत्रकारों को निलंबित करने को लेकर EU ने दी चेतावनी
Twitter की ओर से प्लेटफॉर्म पर कई प्रमुख पत्रकारों के अकाउंट्स को सस्पेंड किए जाने को लेकर यूरोपियन यूनियन ने सख्त ऐतराज जताया है. यूनियन की एक शीर्ष अधिकारी ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति में प्रतबिंध लगाए जा सकते हैं.
Elon Musk Twitter: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Twitter's CEO Elon Musk) की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कई प्रमुख पत्रकारों के अकाउंट्स को सस्पेंड किए जाने को लेकर यूरोपियन यूनियन ने सख्त ऐतराज जताया है. यूनियन की एक शीर्ष अधिकारी ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति में प्रतबिंध लगाए जा सकते हैं. दरअसल, ट्विटर ने ऐसे कई पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड किए हैं जो एलन मस्क को कवर कर रहे थे. इन पत्रकारों में CNN से डोनी ओसुल्लीवन और The Washington Post से ड्र हारवेल शामिल हैं. इन पत्रकारों ने मस्क के रियल-टाइम लोकेशन को पोस्ट किए थे. इस बीच, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने Mastodon के ऑफिशियल अकाउंट को भी निलंबित कर दिया, जो लोगों के लिए एक ट्विटर जैसा विकल्प चाहने वाला प्लेटफॉर्म है.
ट्विटर के इस कदम पर यूरोपियन यूनियन की कमीशन वाइस प्रेसिडेंट वेरा जूरोवा ने एक ट्वीट में कहा, "ट्विटर पर पत्रकारों के मनमाने निलंबन की चिंताजनक खबर देखी. यूरोपियन यूनियन के डिजिटल सर्विस कानून मीडिया की आजादी और मूलभूत अधिकारों का पालन करने का आह्वान करते हैं. यह हमारे मीडिया फ्रीडम एक्ट के तहत लागू है. एलन मस्क को यह बात पता होनी चाहिए. कुछ सीमाएं हैं और जल्द ही प्रतिबंध भी हैं."
News about arbitrary suspension of journalists on Twitter is worrying. EU’s Digital Services Act requires respect of media freedom and fundamental rights. This is reinforced under our #MediaFreedomAct. @elonmusk should be aware of that. There are red lines. And sanctions, soon.
— Věra Jourová (@VeraJourova) December 16, 2022
जब एक ट्विटर यूजर ने कुछ पत्रकारों के सस्पेंड किए जा चुके अकाउंट्स के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए, तो मस्क ने शुक्रवार को कहा कि पत्रकारों पर वही नियम लागू होते हैं जो बाकी सभी पर लागू होते हैं. यूजर के पोस्ट में द न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार रेयान मैक और इंडिपेंडेंट के आरोन रोपर भी शामिल थे.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मस्क ने यह भी कहा कि "उन्होंने (पत्रकारों ने) मूल रूप से ट्विटर की सेवा की शर्तों के साफ-साफ उल्लंघन में मेरे सटीक रीयल-टाइम लोकेशन को पोस्ट किया." मस्क ने ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर कई पोस्ट किए. उन्होंने कहा कि "मेरी पूरे दिन आलोचना करते रहो चलेगा, लेकिन रियल टाइम लोकेशन डालकर मेरे परिवार की सुरक्षा को खतरे में डालना नहीं चलेगा." मस्क इस मुद्दे पर एक पोल भी चला रहे हैं, जिसमें उन्होंने पूछा है कि उन्हें सस्पेंड किए गए अकाउंट्स को कब वापस लाना चाहिए, अभी या 7 दिनों में?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:10 PM IST