Elon Musk की Tesla का US में जलवा, EV सेगमेंट में बनी मार्केट लीडर
एलन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला (Tesla) अमेरिका में इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicles) 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर बनी हुई है, जो अन्य 17 ऑटोमोटिव समूहों की तुलना में अधिक कारों की बिक्री कर रही है.
(File Image: Reuters)
(File Image: Reuters)
एलन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला (Tesla) अमेरिका में इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicles) 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर बनी हुई है, जो अन्य 17 ऑटोमोटिव समूहों की तुलना में अधिक कारों की बिक्री कर रही है. काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, EV की बिक्री 2022 में सभी अमेरिकी पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री का 7 फीसदी है, जिसमें सालाना आधार पर 54.5 फीसदी की ग्रोथ हो रही है.
रिसर्च एनॉलिस्ट अभीक मुखर्जी का कहना है, "टेस्ला यूएस ईवी बाजार पर हावी है, जबकि अन्य ऑटोमोटिव दिग्गज जैसे फोर्ड, जनरल मोटर्स, स्टेलेंटिस, वोक्सवैगन और हुंडई मजबूत कॉम्पिटिशन देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं." लूसिड मोटर्स, कर्मा, फिस्कर और विनफास्ट जैसे नए खिलाड़ी बाजार की क्षमता को देखते हुए यूएस ईवी स्पेस में एंट्री कर रहे हैं.
मुखर्जी ने कहा, "टेस्ला की ओर से हाल ही में कीमतों में कटौती और टेस्ला के मॉडल वाई के सभी वर्जन्स ईवी टैक्स क्रेडिट सब्सिडी के लिए योग्य हो गए हैं, यह उम्मीद की जाती है कि टेस्ला एक उच्च बाजार हिस्सेदारी लेगी." बैटरी ईवी (BEV) की बिक्री साल-दर-साल करीब 70 फीसदी बढ़ी है, जो 2022 में सभी ईवी बिक्री का 80 फीसदी से ज्यादा है.
टॉप-10 बेस्टसेलर लिस्ट में Tesla के चारों मॉडल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
टॉप-10 बेस्टसेलर लिस्ट में टेस्ला के चारों मॉडल (Model S, Model X, Model 3, Model Y) मौजूद थे. Hyundai की IONIQ5 5 और KIA की EV6 ने अपने यूएस लॉन्च के एक साल के भीतर लिस्ट में प्रवेश करते हुए एक अहम असर डाला. रिसर्च डायरेक्टर जेफ फील्डहैक ने कहा, "2023 में, ईवी की बिक्री 19 लाख यूनिट से अधिक तक पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन केवल तभी जब आर्थिक हेडविंड बाजार पर 2022 की तरह गंभीर प्रभाव नहीं डालते हैं."
उन्होंने कहा कि ऑटोमोटिव ओईएम और बैटरी निर्माताओं के अमेरिका भर में बैटरी निर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए हाथ मिलाने के साथ, बैटरी सप्लाई चेन सुचारू होने की उम्मीद है और पुर्जा लागत मध्यम होगी, जिससे 2030 तक संभावित यूएस ईवी बाजार सालाना 10 मिलियन से ज्यादा हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:49 PM IST