Twitter पर बनाया है पैरोडी अकाउंट, तो हो जाएगा सस्पेंड; जान लें Elon Musk का नया एलान
टि्वटर (Twitter) के नए बॉस बनने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) हर दिन सुर्खियों में बने रह रहे हैं. मस्क की ओर से यूजर्स के लिए रोज नए-नए अपडेट आ रहे हैं. ताजा अपडेट ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन (Twitter Account Suspension) को लेकर है.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
Elon Musk on parody account suspension: टि्वटर (Twitter) के नए बॉस बनने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) हर दिन सुर्खियों में बने रह रहे हैं. मस्क की ओर से यूजर्स के लिए रोज नए-नए अपडेट आ रहे हैं. ताजा अपडेट ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन (Twitter Account Suspension) को लेकर है. Elon Musk ने इसको लेकर लगातार तीन ट्वीट किए हैं. मस्क ने ट्वीट कर कहा कि, हर वो अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा, जो अपनी पहचान बदलेगा. अगर कोई पैरोडी अकाउंट है, तो उस पर साफ तौर पर लिखा होना चाहिए कि वो पैरोडी अकाउंट है, वो अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा, जो किसी और के नाम या फोटो का इस्तेमाल कर रहा होगा.
Going forward, any Twitter handles engaging in impersonation without clearly specifying “parody” will be permanently suspended
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2022
Twitter अब नहीं देगा कोई चेतावनी
एलन मस्क ने एक अन्य ट्वीट में कहा, पहले हमने अकाउंट्स के सस्पेंड करने से पहले एक चेतावनी जारी की थी, लेकिन अब जब हम व्यापक वेरिफिकेशन शुरू कर रहे हैं, तो कोई चेतावनी नहीं होगी और अकाउंट को सीधे सस्पेंड कर दिया जाएगा. यह ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) पर साइन अप करने की शर्त के रूप में पहचाना जाएगा. अगर कोई ट्विटर यूजर नाम में बदलाव करता है, तो उसका ब्लू टिक टेंपरेरी रूप से हटा दिया जाएगा.
बता दें, बीते कुछ दिनों में ट्विटर पर कई ऐसे अकाउंट को सस्पेंड किए गए हैं, जो किसी और के नाम से थे, लेकिन पैरोडी अकाउंट के तौर पर चलाए जा रहे थे. ये भी देखा गया कि एलन मस्क के नाम से भी कई ट्विटर अकाउंट चलाए जा रहे थे, जिन्हें सस्पेंड किया जा रहा है. ऐसा ही एक पैरोडी अकाउंट एलन मस्क के नाम से हिंदी में चलाया जा रहा था, वो अकाउंट इयान वुलफोर्ड का था, जिसे दो दिन पहले ही सस्पेंड किया गया है.
ट्विटर में भारी छंटनी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ट्विटर का नया बॉस बनने के बाद कर्मचारियों की लगातार छंटनी हो रही है. भारत से भी कर्मचारी निकाले जा रहे हैं. इस लेऑफ पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि कंपनी को रोज करीब 4 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 32 करोड़ रुपये) का नुकसान हो रहा था. मस्क ने ट्वीट किया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन 4 मिलियन यूएस डॉलर रोजाना के नुकसान के कारण कंपनी के पास कोई ऑप्शन नहीं था. सभी निकले गए कर्मचारियों को 3 महीने का भत्ता दिया गया है, जो कि कानूनी बाध्यता से 50 फीसदी ज्यादा है.
बता दें, बीते शुक्रवार से बड़ी संख्या दुनियाभर में टि्वटर के कर्मचारियों को कंपनी की ओर से छंटनी के मेल भेजे गए थे. भारत में भी कई कर्मचारियों को निकला गया है. जानकारी के मुताबिक, भारत में ये छंटनी इंजीनियरिंग और मार्केटिंग समेत कई डिपार्टमेंट्स में हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:13 AM IST