China economy: चीन की अर्थव्यवस्था को राहत! निर्यात 7.6 प्रतिशत बढ़ा, ट्रेड सरप्लस में भी इजाफा
China economy: चीन के अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है. चीन का निर्यात विश्लेषकों की उम्मीदों से ज्यादा रहा है, मई में निर्यात 7.6 प्रतिशत बढ़ा है. मजबूत एक्सपोर्ट के कारण चीन का ट्रेड सरप्लस भी बढ़कर 82.62 अरब डॉलर हो गया है, जो अप्रैल में 72.35 अरब डॉलर था.
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
China economy: पिछले कुछ साल से चीन खराब आर्थिक हालात का सामना कर रहा है. इसी बीच चीन के अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है. दरअसल, ट्रेड टेंशन के बावजूद मई में चीन का निर्यात विश्लेषकों की उम्मीदों से ज्यादा रहा है. हालांकि, इस दौरान उसके आयात में कमी आई है. कस्टम ड्यूटी आंकड़ों के मुताबिक, मई में एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत बढ़कर 302.35 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. इम्पोर्ट 1.8 प्रतिशत बढ़कर 219.73 अरब डॉलर रहा, जो लगभग 4 प्रतिशत की ग्रोथ के अनुमान से कम है.
चीन का ट्रेड सरप्लस भी बढ़ा
मजबूत एक्सपोर्ट के कारण चीन का ट्रेड सरप्लस भी बढ़कर 82.62 अरब डॉलर हो गया है, जो अप्रैल में 72.35 अरब डॉलर था. चीन के एक्सपोर्ट में ग्रोथ ऐसे समय में हुई है जब उसे अमेरिका और यूरोप के साथ बढ़ते ट्रेड टेंशन का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका चीन के बनाए हुए इलेक्ट्रिक कारों पर चार्ज बढ़ा रहा है, जबकि यूरोप भी इसी तरह के चार्ज लगाने पर विचार कर रहा है.
मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग 50.4 से घटकर 49.5 आई
पिछले हफ्ते जारी एक ऑफिसियल सर्वे के मुताबिक, मई महीने में चीन में फैक्ट्री एक्टिविटीज उम्मीद से अधिक धीमी रही. ‘चाइना फेडरेशन ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड परचेजिंग’ द्वारा जारी मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजमेंट इंडेक्स अप्रैल के 50.4 से घटकर मई में 49.5 पर आ गया. इसके 50 से ऊपर अंक का मतलब एक्टिविटीज में एक्सपैंड से और 50 से कम अंक का मतलब कॉन्ट्रैक्शन से होता है.
12:48 PM IST