चीन की ग्रोथ में गिरावट के संकेत, मई में फिसली फैक्ट्री एक्टिविटी स्केल
China economy: ‘चाइना फेडरेशन ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड परचेजिंग’ की ओर से जारी विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक (PMI) अप्रैल के 50.4 से कम होकर 49.5 पर आ गया है. जबकि साल की पहली तिमाही में इकॉनमी पूर्वानुमानित ऐनुअल रेट से अधिक 5.3 % की रेट से बढ़ी थी.
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
China economy: चीन की अर्थव्यवस्था का हाल बेहाल है, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला चीन पिछले साल से खराब आर्थिक हालात का सामना कर रहा है. पिछले साल यानी 2023 में चीन की इकॉनमी में गिरावट शुरू हुई थी, जो इस साल भी जारी है. दरअसल,चीन में फैक्ट्री एक्टिविटीज मई में अपेक्षा से अधिक धीमी रहीं, जिससे पहले से ही जूझ रही इकोनामी पर और दबाव बढ़ने के संकेत मिल रहें हैं. ‘चाइना फेडरेशन ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड परचेजिंग’ की ओर से जारी विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक (PMI) अप्रैल के 50.4 से कम होकर 49.5 पर आ गया है.
प्रोडक्शन में गिरावट का कारण
फैक्ट्री एक्टिविटीज को 100 के स्केल पर मापा जाता है, जो 50 से अधिक होने पर एक्सपैंशन और कम होने पर कॉन्ट्रैक्शन को दर्शाता है. मंदी का मुख्य कारण प्रोडक्शन में गिरावट है. नए ठेकों की और एक्सपोर्ट में कमी से मांग में गिरावट का संकेत मिल रहा है.
मैन्युफैक्चरिंग PMI 50 से ऊपर
विश्लेषकों के अनुमान की माने तो मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 50 से थोड़ा ऊपर या अब भी एक्सपैंशन फील्ड में रहेगा, जबकि साल की पहली तिमाही में इकॉनमी पूर्वानुमानित ऐनुअल रेट से अधिक 5.3 % की रेट से बढ़ी.
12:26 PM IST