अमरीकी सांसद ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- मोदी सरकार के फैसलों से भारत में हो रहा कमाल
दुनिया के कोने-कोने में पीएम मोदी (Pm modi) के काम की चर्चा होती रहती है. हाल ही में अमरीका के सांसद जो विल्सन (Joe Wilson) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. अमरीकी प्रतिनिधि सभा में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से आर्किटल 370 (Article 370) हटाये जाने का जम कर समर्थन किया है.
धारा 370 हटाने को लेकर हुई पीएम मोदी की तारीफ. (Image Source: Reuters)
धारा 370 हटाने को लेकर हुई पीएम मोदी की तारीफ. (Image Source: Reuters)
दुनिया के कोने-कोने में पीएम मोदी (Pm modi) के काम की चर्चा होती रहती है. हाल ही में अमरीका के सांसद जो विल्सन (Joe Wilson) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. अमरीकी प्रतिनिधि सभा में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से आर्किटल 370 (Article 370) हटाये जाने का जम कर समर्थन किया है. इसके साथ ही आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए भी पीएम मोदी की सराहना की गई है.
आर्थिक विकास को दी रफ्तार
अमरीकी सांसद ने हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव में कहा कि भारतीय संसद ने कई पार्टियों के सहयोग से प्रधानमंत्री की आर्थिक विकास को गति देनेऔर लैंगिक तथा जातीय और धार्मिक भेदभाव को समाप्त करने की कोशिश को समर्थन देने का फैसला किया.
US Congressman Joe Wilson: In September, it was extraordinary to be present in Houston for the Howdy Modi welcome of Prime Minister Modi by President Donald Trump. With 52,000 persons attending, it was the largest welcome event in American history for a head of state. https://t.co/K55IGxI5mJ
— ANI (@ANI) December 20, 2019
धारा 370 को हटाया
बता दें कि मोदी सरकार ने पांच अगस्त को धारा 370 के आधिकतर प्रावधानों को हटाकर जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया था. इसके साथ ही देश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
हाउडी मोदी की भी की तारीफ
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) द्वारा हाउडी मोदी के लिए पीएम मोदी के स्वागत में ह्यूस्टन में उपस्थित होना एक बड़ी बात है. इसके साथ ही 52,000 व्यक्तियों के भाग लेने के साथ, यह अमरीकी इतिहास में किसी देश के प्रमुख के लिए सबसे बड़ा स्वागत कार्यक्रम था.
कई देशों के साथ सुधरे भारत के रिश्ते
बता दें कि इससे पहले भी ट्रंप सरकार पीएम मोदी के कार्यों की तारीफ कर चुकें हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में भारत ने कई देशों के साथ अच्छे संबध बनाए हैं. इसके साथ ही भारत की इकोनॉमिक स्थिति में भी काफी बदलाव आया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
काफी पुराना लोकतंत्र है अमरीका
इसके साथ ही दक्षिणी कैरोलिना से रिपब्लिकन सांसद ने कहा कि अमरीका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है. फिलहाल इस समय भारत दुनिया के सबसे विशाल लोकतंत्र के रूप में आगे आ रहा है, जिससे ट्रंप सरकार काफी खुश है.
01:45 PM IST