PM मोदी का साल 2019 का ये Tweet बना भारत का 'गोल्डन ट्वीट',ये हैशटैग भी रहे हिट
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी (Pm modi) ने #VijayiBharat के साथ एक ट्वीट किया था, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया. यह ट्वीट साल 2019 का 'गोल्डन ट्वीट' बन गया है.
पीएम मोदी के ट्वीट को लाखों लोगों ने पसंद किया. (Source: Reuters)
पीएम मोदी के ट्वीट को लाखों लोगों ने पसंद किया. (Source: Reuters)
PM Narendra Modi Twitter Account: देश के राजनेता हों या क्रिकेटर हों या सेलिब्रिटी सभी लोग ट्वीटर का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी (Pm modi) ने #VijayiBharat के साथ एक ट्वीट किया था, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया. यह ट्वीट साल 2019 का 'गोल्डन ट्वीट' बन गया है. इसको 1.17 लाख से अधिक बार री-ट्वीट किया गया है.
पीएम मोदी ने किया था ये ट्वीट
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान ट्वीट करते हुए लिखा कि - "सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत" पीएम मोदी के विजयी ट्वीट को 1.2 लाख लोगों ने रीट्वीट किया, जबकि 4.2 लाख लोगों ने लाइक किया. 23 मई को पीएम मोदी ने इस ट्वीट को दोनों हिंदी और अंग्रेजी में किया था.
ये हैशटैग भी रहे चर्चा में
इस साल तमाम हैशटैग भी लोगों के बीच काफी चर्चा में रहे हैं. इसमें #loksabhaelection2019, #cwc19, #chandrayaan2, #ayodhyaverdict, #article370, #VijayiBharat, #bigil शामिल हैं. इन सभी हैशटैग का लोगों ने खूब इस्तोमाल किया है.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
विराट कोहली का ट्वीट भी रहा चर्चा में
भातीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने धोनी के जन्मदिन पर एक ट्वीट किया था, जिसको स्पोर्ट्स वर्ल्ड में सबसे ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया है. विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि - महेंद्र सिंह धोनी के 38वें जन्मदिन पर विराट कोहली ने लिखा था- ‘आप हमारे बड़े भाई और मेरे कप्तान रहेंगे’ इसे 45 हजार लोगों ने लाइक किया. 4.12 लाख लोगों ने रीट्वीट किया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एक्टर विजय का ट्वीट लोगों ने किया काफी पसंद
तमिल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जानेमानें एक्टर विजय (@actorvijay) का ट्वीट भी लोगों ने काफी पसंद किया है. उन्होंने ट्वीट करेत हुए लिखा कि - अभिनेता विजय की फिल्म ‘बिगिल’ 25 अक्टूबर को रिलीज हुई. इससे पहले विजय ने फिल्म का पोस्टर ट्वीट किया. इसे 98 हजार लोगों ने रीट्वीट किया. 2.14 लाख लोगों ने लाइक किया.
02:18 PM IST