जनता कर्फ्यू में 5 बजते ही घंटे, घड़ियाल, थाली और ताली की आवाज से गूंठ उठा देश
रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन शाम को ठीक 5 बजे लोगों ने घरों से निकलकर ताली बजाकर जनता की सेवा में लगे लोगों का अभिनंदन किया.
कोई थाली और चम्मच बजा रहा था, तो कोई पूजा घर में बजाई जाने वाली घंटी लेकर जनसेवकों का आभार प्रकट करने में जुट गए.
कोई थाली और चम्मच बजा रहा था, तो कोई पूजा घर में बजाई जाने वाली घंटी लेकर जनसेवकों का आभार प्रकट करने में जुट गए.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू (Janata curfew) के दिन शाम को ठीक 5 बजे लोगों ने घरों से निकलकर ताली बजाकर जनता की सेवा में लगे लोगों का अभिनंदन किया. जैसे ही घड़ी की सूई ने 5 बजने का इशारा किया. लोग अपने घरों की छतों, बालकनी, खिड़की और छज्जों पर जमा होकर ताली बजाने लगे. प्रधानमंत्री की अपील पर देशवासियों की एकजुटता देखकर पीएम मोदी ने सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया है.
कोई थाली और चम्मच बजा रहा था, तो कोई पूजा घर में बजाई जाने वाली घंटी लेकर जनसेवकों का आभार प्रकट करने में जुट गए. समाज के हर वर्ग का आदमी इस ऐतिहासिक पल में शामिल था. गली-मोहल्ले, शहर और कस्बे थाली-चम्मच, घंटे-घड़ियाल, ताली और ढोलकों की आवाजों से गूंजने लगे.
लोगों डीजे बाजकर, आतिशबाजी चलाकर भी इस अभूतपूर्व पल में अपनी भागीदारी की.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घंटा बजाकर लोगों का अभिनंदन किया. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत तमाम मंत्री भी इस पल में भागीदार बने.
पूरे देश के स्थानीय प्रशासन से भी मेरा आग्रह है कि
— PMO India (@PMOIndia) March 19, 2020
22 मार्च को
5 बजे,
सायरन की आवाज से इसकी सूचना लोगों तक पहुंचाएं।
सेवा परमो धर्म के हमारे संस्कारों को मानने वाले ऐसे देशवासियों के लिए हमें पूरी श्रद्धा के साथ अपने भाव व्यक्त करने होंगे: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
बता दें कि बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा था, 'मैं चाहता हूं कि 22 मार्च, रविवार के दिन हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें. रविवार को ठीक 5 बजे, हम अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, बाल्कनी में, खिड़कियों के सामने खड़े होकर 5 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें.'
प्रधानमंत्री की इस अपील का पूरे देश पर व्यापक असर देखने को मिला. जैसे ही शाम के 5 बजे लोग अपने घरों से बरतन लेकर बाहर आ गए और बजाने लगे. हालांकि प्रधानमंत्री ने तो सिर्फ 5 मिनट तक ही ताली या थाली बजाने की बात कही थी, लेकिन ज्यादातर स्थानों पर लोग 10 मिनट तक आभार प्रकट करते देखे गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद दिया है. अपने एक ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा, कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार.'
उन्होंने कहा कि ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है. आइए.
शाम को पूरा वातावरण शंखनाद व करतल ध्वनि से गूंज उठा. बच्चों ने भी इस अभियान में खूब बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. लोगों ने थाली, ताली बजाने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
05:48 PM IST