कोरोना से लड़ने के लिए PM CARES Fund में 500 करोड़ रुपये दान देगा Paytm
Coronavirus Pandemic के खिलाफ लड़ाई में योगदान की (PM Modi की अपील पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग और उद्योगपति सामने आ रहे हैं.
PM CARES Fund में पेटीएम के माध्यम से किए गए हर भुगतान के लिए, कंपनी फंड में 10 रुपये तक अतिरिक्त योगदान देगी.
PM CARES Fund में पेटीएम के माध्यम से किए गए हर भुगतान के लिए, कंपनी फंड में 10 रुपये तक अतिरिक्त योगदान देगी.
कोविड-19 महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ लड़ाई में योगदान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अपील पर आम आदमी से लेकर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग और उद्योगपति सामने आ रहे हैं. सभी लोग अपनी क्षमता के मुताबिक इस कोष में दान दे रहे हैं. इस कड़ी में भारत के प्रमुख डिजिटल भुगतान (Digital Payment) और वित्तीय सेवा मंच-पेटीएम (Paytm) ने कहा कि उसने पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये दान देने का लक्ष्य तय किया है.
अपने यूजर्स को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान का आग्रह करते हुए कंपनी ने कहा कि पेटीएम वॉलेट, यूपीआई और पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड का उपयोग कर पेटीएम के माध्यम से किए गए हर भुगतान के लिए, कंपनी फंड में 10 रुपये तक अतिरिक्त योगदान देगी.
पेटीएम (Paytm) ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए किए जा रहे सभी राहत उपायों में सरकार की सहायता के लिए अपना कर्तव्य निभाते हुए हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हमें आशा है कि हमारे यूजर्स दिल खोल कर पीएम केयर्स फंड में जिंदगियों को बचाने में मदद के लिए आगे आएंगे.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
Paytm is aiming to contribute ₹500 Crore to the PM CARES Fund.
— Paytm (@Paytm) March 28, 2020
For every contribution, or any other payment done by you on Paytm, we will contribute an extra up to ₹10.
Please contribute generously! #IndiaFightsCorona @PMOIndia @narendramodi
कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही हम पेटीएम ऐप और उसके इंस्ट्रूमेंट्स के माध्यम से किए गए हर भुगतान पर हम 10 रुपये अतिरिक्त योगदान देंगे. यह रुपये सीधे पीएम केयर्स फंड में जाएंगे. पेटीएम इस संकट से बाहर आने में हमारी सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अपने सामथ्र्य के अनुसार में सब कुछ करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पिछले कुछ सप्ताहों में पेटीएम ने नोवल कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने व इससे लड़ने के लिए कई पहल की शुरुआत की है.
इसके साथ ही कंपनी ने वायरस से लड़ने के लिए तैयार किए जा रहे चिकित्सीय उपकरण और दवाई को बनाने में लगे आविष्कारकों के लिए पांच करोड़ का फंड बनाया है.
पीएम केयर्स फंड को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10 और 139 के तहत रिटर्न उद्देश्यों के मद्देनजर छूट दी गई है.
06:53 PM IST