Apple iPad Air-Pro की डिस्प्ले, चिपसेट क्यों है इतना खास? खरीदने से पहले जानें सबकुछ
Written By: मोहिनी भदौरिया Updated: Thu, May 09, 2024 12:32 PM IST
Apple iPad Air-Pro: एप्पल ने 'Let Loose' इवेंट 2024 में दो नए iPads लॉन्च कर दिए हैं. ये हैं iPad Air, iPad Pro. ये कंपनी का लेटेस्ट मिड रेंड iPad मॉडल है, जो दो साइज के साथ उतारा गया है- 11 इंच और 13 इंच. टिम कुक ने इवेंट शुरू होते ही बताया कि Porsche विज़न प्रो के साथ एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने की तैयारी कर रहा है. iPad के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह स्टूडेंट्स से लेकर टीचर्स और आर्किटेक्ट्स से लेकर डिजाइनर्स तक की पूरी मदद करता है. iPad लोगों के लिए एक इंस्टेंट सॉल्यूशन है. जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर खासियत.