MCX पर बढ़े सोने और चांदी के दाम, जानें क्या हैं सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के हाल?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Dec 26, 2024 01:00 PM IST
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 76,600 रुपये के करीब है. वहीं, MCX पर चांदी 89,500 रुपये के ऊपर थी. सोने में 300, चांदी में भी इतने की ही तेजी दर्ज हो रही थी. ग्लोबल मार्केट में सोना $2,650 के पास था.