Global Market: ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत, अमेरिका में 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Sep 26, 2024 11:32 AM IST
ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत, अमेरिका में 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक, नया रिकॉर्ड बनाने के बाद अमेरिकी बाजार फिसले, डाओ 300 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर के पास बंद, नैस्डैक पर सपाट क्लोजिंग, NVIDIA में 2% की तेजी से सहारा, NVIDIA का मार्केट कैप फिर से $3 लाख करोड़ के पार, स्मॉलकैप में मुनाफावसूली से रसल 2000 1.2% लुढ़का.