Rajya Sabha में Imran Pratapgarhi ने रेल मंत्री से क्या की मांग? | Zee Business
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Aug 06, 2024 04:12 PM IST
राज्यसभा (Rajya Sabha) में कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद (Congress MP) इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने रेल मंत्री (Minister of Railways) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) के सामने बड़ी मांगें रखी. गौरतलब है कि हमेशा बेबाकी से अपनी बाते रखने और तेज़तर्रार बयानों के लिए जाने जाने वाले नेता इमरान प्रतापगढ़ी कल संसद (Parliament) में नर्म लहज़े में दिखे. उन्होंने शांति के साथ अश्विनी वैष्णव से प्रतापगढ़ से मुंबई तक की सीधी ट्रेन (Train) चलाने की मांग की.