World Toursim Day: इस साल पर्यटन दिवस का 'निवेश' पर रहेगा फोकस, जानिए क्या है इस बार की थीम
World Tourism Day: पर्यटन का विकास न केवल कई देशों को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर प्रदान करता है, बल्कि उन्हें पर्याप्त विदेशी मुद्रा आय भी दिलाता है. इसलिए, विभिन्न देशों की सरकारें पर्यटन के विकास पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे रही हैं.
World Tourism Day: विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को है. यह दिन पर्यटन संगठन ने पर्यटन कर्मियों और पर्यटकों के लिए छुट्टी के दिन के रूप में निर्धारित किया है. विश्व पर्यटन संगठन ने वर्ष 1980 से हर साल विश्व पर्यटन दिवस के लिए एक थीम निर्धारित की है. विभिन्न देशों में राष्ट्रीय पर्यटन संगठन वार्षिक थीम और आवश्यकताओं के अनुसार गतिविधियां संचालित करते हैं.
साल 1983 में चीन आधिकारिक तौर पर विश्व पर्यटन संगठन का सदस्य बना. विश्व अर्थव्यवस्था के तेजी से विकास और लोगों के जीवन स्तर में पर्याप्त सुधार के साथ, पर्यटन छुट्टियों के लिए मुख्य विकल्पों में से एक बन गया है. पर्यटन का विकास न केवल कई देशों को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर प्रदान करता है, बल्कि उन्हें पर्याप्त विदेशी मुद्रा आय भी दिलाता है. इसलिए, विभिन्न देशों की सरकारें पर्यटन के विकास पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे रही हैं.
निवेश पर रहेगा पर्यटन दिवस का फोकस
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन की आधिकारिक वेबसाइट से मिली खबर के अनुसार इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस का फोकस "निवेश" है, जिसका प्रमुख विषय "इनवेस्टिंग इन पीपुल, प्लेनेट एंड प्रोसपेरिटी" है. मुख्य आयोजन 27 से 28 सितंबर तक सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महामारी ने वैश्विक पर्यटन के विकास में बाधा डाली है और पारंपरिक पर्यटन निवेश को भी कुछ हद तक बदल दिया है. विश्व पर्यटन संगठन ने पर्यटन उद्योग की पुनर्प्राप्ति और विकास को बढ़ावा देने के लिए "निवेश" को एक महत्वपूर्ण मामले के रूप में शामिल किया है, और सरकारों, वित्तीय संस्थानों और उद्यमों से संयुक्त रूप से पर्यटन उद्योग में निवेश को बढ़ावा देने का आह्वान किया है.
संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन का मानना है कि कार्बन उत्सर्जन को कम करना पर्यटन निवेश में बड़ी वृद्धि क्षमता वाले क्षेत्रों में से एक बनने की उम्मीद है. पर्यटन उद्योग में हरित निवेश और हरित परिवर्तन उद्योग के लिए चिंता का विषय बन गए हैं. अनुमान है कि 2030 तक नवोदित बाजारों में हरित इमारतों में निवेश 247 खरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें से होटल, रिसॉर्ट्स और रेस्तरां जैसी हरित इमारतों में निवेश 15 खरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.
कब मनाते हैं विश्व पर्यटन दिवस
भारत अपना राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 25 जनवरी को मनाता है. हालांकि वैश्विक स्तर पर पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाते हैं. इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन दिवस 27 सितंबर 2023 को मनाया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:50 PM IST