World Tourism Day 2024: ये हैं वो 5 देश जहां भारतीयों को नहीं पड़ती VISA की जरूरत
पर्यटन के महत्व को समझाने और इसे बढ़ावा देने के लिए हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है. अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो इस मौके पर आज हम आपको बताते हैं ऐसे 5 देशों के बारे में जहां भारतीयों को VISA Free Entry दी जाती है.
पिछले कुछ वर्षों में टूरिज्म इंडस्ट्री ने काफी तेजी से रफ्तार पकड़ी है. पर्यटन देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है. यही वजह है कि भारत ही नहीं, दुनियाभर में टूरिज्म को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है. पर्यटन के महत्व को समझाने और इसे बढ़ावा देने के लिए हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है. अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो इस मौके पर आज हम आपको बताते हैं ऐसे 5 देशों के बारे में जहां भारतीयों को VISA Free Entry दी जाती है.
1. मालदीव (Maldives)
अगर आपको समुद्र और बीच से प्यार है तो मालदीव घूमने जा सकते हैं. सर्दी का मौसम हो या गर्मी का, मालदीव में घूमने के लिए पर्यटकों की भीड़ यहां हर मौसम में रहती है. ये जगह न्यू वेडिंग कपल्स की पसंदीदा जगहों में से एक है. बीच के अलावा आप यहां माले एटॉल, सन आईलैंड, बनाना रीफ, अलीमाथा आईलैंड, बायलोमिनेसेंटबीच, आर्टिफिशियल बीच और बारूस आईलैंड आदि जगहों पर घूम सकते हैं.
2. मलेशिया (Malaysia)
मलेशिया भी एक ऐसा देश है, जहां आप वीजा फ्री एंट्री ले सकते हैं. इस देश में आप आधुनिकता के साथ प्राचीन रीति-रिवाजों, परंपराओं का मिश्रण है. यहां की नाइट लाइफ, समुद्री तट और जंगलों को पर्यटक काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा यहां का खाना भी पर्यटकों को काफी पसंद आता है. यहां भारतीय लोगों को बिना वीजा के 30 दिनों तक रहने की इजाजत दी गई है
3. नेपाल (Nepal)
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
हिमालय की चोटियों में बसा नेपाल भी ऐसा ही एक देश है, जहां भारतीय कभी भी बगैर वीजा के घूमने जा सकते हैं. यहां काठमांडू के मंदिरों के अलावा ट्रेकर्स और एडवेंचरर्स के लिए काफी कुछ है. इसके अलावा यहां दुनिया के सबसे ऊंचा पहाड़ माउंट एवरेस्ट है. भारतीयों के लिए नेपाल जाना भी बहुत मुश्किल नहीं है. आप अगर विदेश यात्रा की इच्छा रखते हैं तो कभी भी नेपाल जाने का मन बना सकते हैं.
4. भूटान (Bhutan)
भूटान का शांत माहौल लोगों को आकर्षित करता है. भूटान भी भारत के बहुत नजदीक है, जहां कोई भी भारतीय आसानी से जा सकता है. यहां के जंगल, प्राचीन मंदिर आदि आपका मन मोह लेंगे. अगर आप भी इस हिमालयी देश में घूमना चाहते हैं तो कभी भी प्लान बना सकते हैं.
5. वियतनाम (Vietnam)
वियतनाम भी ऐसा ही देश है जहां भारतीयों को घूमने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है. यहां आपको काफी कुछ एक्सप्लोर करने को मिलेगा. वियतनाम में एशिया की सबसे बड़ी गुफाएं हैं. इसके अलावा आप यहां के आयरलैंड, जंगलों, धार्मिक स्थानों और कई खूबसूरत चीजों का आनंद ले सकते हैं इसके अलावा यहां का स्ट्रीट फूड भी काफी फेमस है.
09:58 AM IST