अरे वाह! बस एक क्लिक में 'डल झील' में होगी शिकारा की सवारी, UBER लेकर आई कमाल की सर्विस
Written By: कुमार सूर्या
Mon, Dec 02, 2024 12:35 PM IST
UBER Shikara: कश्मीर घूमने गए और डल झील में शिकारा की सवारी नहीं की? ऐसा भला कैसे हो सकता है. कश्मीर की खूबसूरत वादियां और शिकारा की सवारी, किसी का भी मन मोह लेने के लिए काफी हैं. ऐसे में सैलानियों के लिए ये सफर और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए UBER ने डल झील में नई सर्विस लॉन्च की है, जिसमें बस एक क्लिक में आप शिकारा बुक कर सकते हैं. ये सैलानियों को एक आसान और झंझट से मुक्त विकल्प देने वाला है, जो उन्हें लिए अफॉर्डेबल भी साबित होगा.
1/6
डल झील में उबर
2/6
कैसे बुक करें Uber Shikara की राइड
TRENDING NOW
3/6
कितने लोग कर सकते हैं सवारी
4/6
एडवांस में प्लान होगी ट्रिप
5/6
सैलानियों को मिलेगा ट्रिप इंश्योरेंस
6/6