World Tourism Day 2023: Green Investment है नया फोकस, क्या है ये और कहां करते हैं निवेश?
UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि "इस विश्व पर्यटन दिवस पर हम ऐसा टूरिज्म सेक्टर तैयार करने के लिए ग्रीन इन्वेस्टमेंट की जरूरत को समझ रहे हैं." लेकिन ग्रीन इन्वेस्टमेंट है क्या? आइए समझते हैं.
World Tourism Day 2023: पूरी दुनिया में आज 27 सितंबर, 2023 विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जा रहा है. इस बार की थीम United Nations World Tourism Organisation ने "Tourism and Green Investments" रखी है. UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि "इस विश्व पर्यटन दिवस पर हम ऐसा टूरिज्म सेक्टर तैयार करने के लिए ग्रीन इन्वेस्टमेंट की जरूरत को समझ रहे हैं." लेकिन ग्रीन इन्वेस्टमेंट है क्या? आइए समझते हैं.
Green Investments क्या है?
ग्रीन इन्वेस्मेंट या हरित निवेश ऐसा निवेश है, जब निवेशक ऐसे किसी प्रोजेक्ट या एरिया में पैसा लगाते हैं, जो पर्यावरण के हित में काम कर रही होते हैं. इसमें प्रदूषण कम करने, जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को घटाना, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना, ऊर्जा के दूसरे संसाधन तैयार करने के अलावा, शुद्ध हवा और पानी या वेस्ट मैनेजमेंट जैसे लक्ष्यों पर काम करने वाली कंपनियों में पैसा लगाते हैं.
कैसे करते हैं निवेश?
जो निवेशक ग्रीन इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, वो ग्रीन म्यूचुअल फंड, ग्रीन इंडेक्स फंड, ग्रीन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, ग्रीन बॉन्ड जैसे टूल्स में निवेश कर सकते हैं. रिटर्न के लिहाज से भी ये अच्छे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन हो सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यानी कि ग्रीन इन्वेस्टमेंट ऐसे निवेश हैं, जिनका अधिकतर या पूरा रेवेन्यू ग्रीन मिशन से आता है. ग्रीन इनीशिएटिव में शामिल कंपनियों में निवेश अगर ग्रीन इन्वेस्टमेंट के लिए करना चाहते हैं तो आपको एक बार ये जरूर देख लेना चाहिए कि कंपनी अपने लक्ष्यों के लिए वो काम कर रही है या नहीं, जिसके लिए वो अपनी ब्रांडिंग कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:18 PM IST