World Blood Donor Day 2024: कैसे तय होते हैं ब्लड ग्रुप, कौन से ब्लड ग्रुप वाले किसे कर सकते हैं डोनेट?
विश्व रक्तदान दिवस 14 जून को मनाया जाता है. ये दिन नोबल प्राइज विजेता कार्ल लैंडस्टेनर के योगदान को समर्पित है, इसलिए इसे उनके जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है. यहां जानिए ब्लड ग्रुप किस आधार पर तय होते हैं.
विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) हर साल 14 जून को मनाया जाता है. ये दिन नोबल प्राइज विजेता कार्ल लैंडस्टेनर के योगदान को समर्पित है, इसलिए इसे उनके जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है. कार्ल लैंडस्टीनर ने ही ABO ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी, जिससे मेडिकल क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बनी. इसके कारण ही अलग-अलग ब्लड ग्रुप का निर्धारण संभव हुआ. आइए इस मौके पर आपको समझाते हैं कि आखिर ये ब्लड ग्रुप तय कैसे किए जाते हैं, कौन से ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति किसे खून दे सकते हैं. क्यों O Blood Group को कहा जाता है यूनिवर्सल डोनर?
कैसे तय होते हैं ब्लड ग्रुप?
आमतौर पर ब्लड ग्रुप 8 तरह के होते हैं A+, A-, B+, B-, O+, O-, AB+, AB-. किस व्यक्ति का क्या ब्लड ग्रुप है, रक्त कोशिकाओं की सतह पर A या B एंटीजन और Rh फैक्टर के आधार पर तय किया जाता है. Rh या तो पॉजिटिव होता है या नेगेटिव. ब्लड टाइप A में सिर्फ़ एंटीजन A होते हैं, ब्लड B में सिर्फ B, ब्लड AB में दोनों एंटीजन होते हैं और टाइप O में दोनों ही नहीं होते हैं. इस तरह लोगों के अलग-अलग ब्लड ग्रुप का पता चलता है.
कौन से ब्लड ग्रुप वाले किसे कर सकते हैं डोनेट?
A+ ब्लड ग्रुप वाले A+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना डोनेट कर सकते हैं.
A- ब्लड ग्रुप वाले डोनर A+, AB+, A- और AB- ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना रक्त दे सकते हैं.
B+ ब्लड ग्रुप वाले लोग B+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना रक्तदान कर सकते हैं.
B- ब्लड ग्रुप वाले डोनर B-, B+, AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को डोनेट कर सकते हैं.
O+ ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति A+, B+, AB+ और O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को रक्तदान कर सकते हैं.
O- ब्लड ग्रुप वाले यूनिवर्सल डोनर किसी भी ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को डोनेट कर सकते हैं.
AB+ ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना रक्तदान कर सकते हैं.
AB- ब्लड ग्रुप वाले लोग AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले को डोनेट कर सकते हैं.
क्यों O Blood Group को कहते हैं यूनिवर्सल डोनर?
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
O ब्लड ग्रुप वाले लोगों में न तो एंटीजन A, B होते हैं और न ही RhD. इस कारण से ये ब्लड ग्रुप किसी भी अन्य ग्रुप में आसानी से मिक्स हो जाता है. यानी O ब्लड ग्रुप वालों का खून किसी को भी आसानी से चढ़ाया जा सकता है. इस कारण से इस ब्लड ग्रुप को यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है. हालांकि सच्चा यूनिवर्सल डोनर O- है, क्योंकि ये ब्लड किसी को भी चढ़ाया जा सकता है. जबकि O+ ब्लड ग्रुप सिर्फ A+, B+, AB+ और O+ को ही चढ़ाया जा सकता है.
05:06 PM IST