World Blood Donor Day 2023: कैसे तय होते हैं इंसान के शरीर के ब्लड ग्रुप, O Blood Group को क्यों कहा जाता है यूनिवर्सल डोनर?
Blood Donor Day 2023: आखिर ब्लड ग्रुप कितनी तरह के होते हैं, इन्हें तय कैसे किया जाता है और O Blood Group को क्यों कहा जाता है यूनिवर्सल डोनर? यहां जानिए सबकुछ.
Image- Freepik
Image- Freepik
World Blood Donor Day हर साल 14 जून को मनाया जाता है. आज के दिन नोबल प्राइज विजेता कार्ल लैंडस्टेनर का जन्मदिन होता है. कार्ल लैंडस्टेनर ने ही ABO ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी. ये मेडिकल क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि थी. ब्लड डोनर डे के जरिए लोगों को रक्तदान से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी दी जाती है और उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. आज इस मौके पर हम आपको बताएंगे कि आखिर ब्लड ग्रुप कितनी तरह के होते हैं, इन्हें तय कैसे किया जाता है और O Blood Group को क्यों कहा जाता है यूनिवर्सल डोनर?
कैसे तय होते हैं ब्लड ग्रुप?
आमतौर पर ब्लड ग्रुप 8 तरह के होते हैं A+, A-, B+, B-, O+, O-, AB+, AB-. किस व्यक्ति का क्या ब्लड ग्रुप है, ये एंटीजन से निर्धारित होता है. खून जिन लाल रक्त कोशिकाओं से बना होता है, उनके ऊपर प्रोटीन की एक परत होती है, जिन्हें एंटीजन या Rh कहा जाता है. Rh या तो पॉजिटिव होता है या नेगेटिव. ब्लड टाइप A में सिर्फ़ एंटीजन A होते हैं, ब्लड B में सिर्फ B, ब्लड AB में दोनों एंटीजन होते हैं और टाइप O में दोनों ही नहीं होते हैं.
क्यों O Blood Group को कहते हैं यूनिवर्सल डोनर?
O ब्लड ग्रुप वाले लोगों में न तो एंटीजन A, B होते हैं और न ही RhD. इस कारण से ये ब्लड ग्रुप किसी भी अन्य ग्रुप में आसानी से मिक्स हो जाता है. यानी O ब्लड ग्रुप वालों का खून किसी को भी आसानी से चढ़ाया जा सकता है. इस कारण से इस ब्लड ग्रुप को यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है. हालांकि सच्चा यूनिवर्सल डोनर O- है, क्योंकि ये ब्लड किसी को भी चढ़ाया जा सकता है. जबकि O+ ब्लड ग्रुप सिर्फ A+, B+, AB+ और O+ को ही चढ़ाया जा सकता है.
कौन से ब्लड ग्रुप वाले किसे कर सकते हैं डोनेट?
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
A+ ब्लड ग्रुप वाले A+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना डोनेट कर सकते हैं.
A- ब्लड ग्रुप वाले डोनर A+, AB+, A- और AB- ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना रक्त दे सकते हैं.
B+ ब्लड ग्रुप वाले लोग B+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना रक्तदान कर सकते हैं.
B- ब्लड ग्रुप वाले डोनर B-, B+, AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को डोनेट कर सकते हैं.
O+ ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति A+, B+, AB+ और O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को रक्तदान कर सकते हैं.
O- ब्लड ग्रुप वाले यूनिवर्सल डोनर किसी भी ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को डोनेट कर सकते हैं.
AB+ ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना रक्तदान कर सकते हैं.
AB- ब्लड ग्रुप वाले लोग AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले को डोनेट कर सकते हैं.
गोल्डन ब्लड ग्रुप क्या है?
आमतौर पर लोग इन 8 ब्लड ग्रुप के बारे में तो जानते हैं, लेकिन गोल्डन ब्लड ग्रुप के बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती है. ये दुर्लभ ब्लड ग्रुप माना जाता है. इसका नाम है Rhnull. ये ब्लड ग्रुप उन लोगों के शरीर में पाया जाता है, उनके शरीर का Rh न तो पॉजिटिव होता है और न ही नेगेटिव होता है यानी Rh फैक्टर null होता है. 1961 में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई की एक आदिवासी महिला के शरीर में ये ब्लड ग्रुप पाया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:19 PM IST