Magicpin ने प्लेटफॉर्म शुल्क घटाकर किया 5 रुपये, जोमैटो-स्विगी की तुलना में है सिर्फ आधा
जहां एक ओर तमाम ई-कॉमर्स कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म शुल्क (Platform Fees) लगातार बढ़ा रही हैं, वहीं मैजिकपिन ने एक अलग ही तरीका अपनाया है. ई-कॉमर्स ऐप मैजिकपिन (Magicpin) ने प्लेटफॉर्म शुल्क घटाकर 5 रुपये प्रति डिलिवरी कर दिया है.
जहां एक ओर तमाम ई-कॉमर्स कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म शुल्क (Platform Fees) लगातार बढ़ा रही हैं, वहीं मैजिकपिन ने एक अलग ही तरीका अपनाया है. ई-कॉमर्स ऐप मैजिकपिन (Magicpin) ने प्लेटफॉर्म शुल्क घटाकर 5 रुपये प्रति डिलिवरी कर दिया है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह राशि इसके प्रतिस्पर्धियों के शुल्क के मुकाबले आधी है.
जोमैटो और स्विगी ने लगभग दो सप्ताह पहले प्रति आपूर्ति प्लेटफॉर्म शुल्क में लगभग 42-67 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. मैजिकपिन के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंशु शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मौजूदा कैलेंडर वर्ष के लिए प्लेटफॉर्म शुल्क में कमी की घोषणा की.
शर्मा ने कहा, ‘‘हम त्योहारी सत्र के दौरान अपने आपूर्ति ‘नायकों’ और अपने ग्राहकों की भलाई के लिए एक संतुलन बना सकते हैं. इसलिए, मैजिकपिन का वादा है कि अधिक से अधिक लोग त्योहारी सत्र का आनंद उठा सकें. मैजिकपिन के प्लेटफॉर्म शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती की गई है. यह साल के बाकी हिस्से के लिए केवल पांच रुपये है.’’
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के बाकी समय में खाद्य वितरण पर कोई शुल्क वृद्धि नहीं की जाएगी. जोमैटो ने प्लेटफॉर्म शुल्क सात रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है. यह राशि ग्राहकों से प्रति ऑर्डर आपूर्ति शुल्क के अलावा ली जाएगी. स्विगी ने भी प्लेटफॉर्म शुल्क छह रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है.
05:05 PM IST