कपास की कीमत पर गरमाई राजनीति, आयात पर प्रतिबंध लगाने की उठी मांग
Cotton Prices: कपास उत्पादन के मामले में महाराष्ट्र देश में दूसरे स्थान पर है. महाराष्ट्र के 40 लाख से अधिक किसान कपास की खेती करते हैं.
Cotton Prices: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के मुद्दों पर राजनीति गरमाई हुई है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्र सरकार से कपास के आयात पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है. उन्होंने दावा किया कि इससे किसान प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने मांग की कि कपास की खरीद 7,122 रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाए.
कपास की कीमतों में भारी गिरावट की संभावना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को लिखे पत्र में पटोले ने कहा कि कपास उत्पादन के मामले में महाराष्ट्र देश में दूसरे स्थान पर है. महाराष्ट्र के 40 लाख से अधिक किसान कपास की खेती करते हैं. उन्होंने कहा, राज्य में पर्याप्त कपास उत्पादन के बावजूद 22 लाख गांठ कपास के आयात की खबरें हैं. इससे घरेलू स्तर पर कपास की कीमतों में भारी गिरावट की संभावना है.
ये भी पढ़ें- आलू की ये किस्म किसानों को बनाएगी मालामाल, 75% सब्सिडी पर बीज दे रही सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
कपास के आयात पर प्रतिबंध लगाए सरकार
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय कपास निगम (CCI) के पास भी कपास का बड़ा स्टॉक है. पटोले ने कहा कि किसानों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए केंद्र को कपास के आयात (Cotton Import) पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए और सीसीआई को गारंटी वाले मूल्य पर कपास खरीदने का निर्देश देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मौजूदा कपास की कीमत 6,500 से 6,600 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है, जो 7,122 रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बाजार में कम कीमत के कारण किसान अपनी कपास बेचने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कपास का स्टॉक किसानों के साथ-साथ सीसीआई के पास भी है. पटोले ने कहा कि जब देश में पहले से ही इतना बड़ा स्टॉक है, तब कपास का आयात करने से कपास बाजार ध्वस्त हो जाएगा, जिससे किसानों पर काफी असर पड़ेगा और केवल व्यापारियों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- 3 दमदार Midcap Stock में खरीदारी का मौका, 30% तक मिलेगा रिटर्न
प्रतिकूल मौसम से 19 लाख हेक्टेयर में कपास को नुकसान
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कपास किसान पहले से ही कम कीमतों, कृषि उपकरण पर 12 से 18% गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) और बेमौसम बारिश के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि प्रतिकूल मौसम ने इस साल 19 लाख हेक्टेयर में कपास को नुकसान पहुंचाया है और केंद्र सरकार द्वारा घोषित मुआवजे की राशि केवल कागजों तक ही सीमित है. पटोले ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) किसानों के बजाय बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाती है.
05:32 PM IST