Vijay Diwas 2023: 1971 के युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को याद करने का दिन है आज, पीएम मोदी ने X पर दी श्रद्धांजलि
आज देशभर में विजय दिवस मनाया जा रहा है. ये दिन 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में शहीद हुए देश के जवानों को नमन करने का दिन है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी है.
देश में आज विजय दिवस मनाया जा रहा है. हर साल ये दिन 16 दिसंबर को मनया जाता है. ये दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस को याद करने का दिन है और 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में शहीद हुए देश के जवानों को नमन करने का दिन है. विजय दिवस के इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
क्या लिखा पीएम ने?
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा 'आज, विजय दिवस पर, हम उन सभी बहादुर नायकों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने 1971 में निर्णायक जीत सुनिश्चित करते हुए कर्तव्यनिष्ठा से भारत की सेवा की. उनकी वीरता और समर्पण राष्ट्र के लिए अत्यंत गौरव का स्रोत है. उनका बलिदान और अटूट भावना हमेशा लोगों के दिलों और हमारे देश के इतिहास में अंकित रहेगी. भारत उनके साहस को सलाम करता है और उनकी अदम्य भावना को याद करता है.'
Today, on Vijay Diwas, we pay heartfelt tributes to all the brave heroes who dutifully served India in 1971, ensuring a decisive victory. Their valour and dedication remain a source of immense pride for the nation. Their sacrifices and unwavering spirit will forever be etched in…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2023
भारत ने पाकिस्तान को दी थी करारी शिकस्त
बता दें कि 16 दिसंबर का दिन 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में मनाया जाता है. इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तानी सेना को करारी शिकस्त दी थी और आज के दिन पाकिस्तानी सेना के 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. इस जीत के बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
इस युद्ध में भारतीय सेना के करीब 3,900 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे, जबकि 9,851 घायल हो गए थे. 1971 के इस युद्ध में देश के लिए कुर्बान होने वाले वीर सपूतों को आज के दिन याद किया जाता है. तमाम जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और देश के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.
11:59 AM IST