Chardham Yatra 2023: यात्रियों से अभद्रता की तो खैर नहीं, घोड़े-खच्चर और डंडी-कंडी संचालकों के कैंसिल होंगे लाइसेंस
उत्तराखंड में साल 2023 की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है. 22 तारीख को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.
Image Source- Uttarakhand Government Portal
Image Source- Uttarakhand Government Portal
केदारनाथ की पैदल यात्रा के दौरान कई बार घोड़े-खच्चर और डंडी-कंडी संचालकों द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आता है. लेकिन अब यात्रियों के साथ अभद्रता करना घोड़े-खच्चर और डंडी-कंडी संचालकों को महंगा पड़ जाएगा. ऐसे में घोड़े-खच्चर और डंडी-कंडी संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे.
22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा
बता दें कि उत्तराखंड में साल 2023 की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है. 22 तारीख को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. वहीं 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. इस चारधाम यात्रा की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. सरकार को उम्मीद है कि इस साल चारधाम यात्रा में पिछले साल से भी ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे. अभी तक 12 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. सरकार अपनी ओर से चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को हर सुविधा देने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है.
घोड़े खच्चर और डंडी-कंडी संचालकों के लिए बनाए गए नियम
इसी कड़ी में सरकार ने घोड़े खच्चर हॉकर और डंडी-कंडी संचालकों को भी चेतावनी जारी की है. दरअसल यात्रा सीजन के दौरान केदारनाथ पैदल मार्ग पर हजारों की संख्या में घोड़े-खच्चरों का संचालन होता है. ऐसे में कई बार ये लोग यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. कई बार उन्हें आधे रास्ते पर ही उतार देते हैं. ऐसे में यात्रियों को परेशान होना पड़ता है. लेकिन अब अगर केदारनाथ पैदल मार्ग पर संचालित होने वाले घोड़े खच्चर हॉकर और डंडी-कंडी संचालक अगर इस बार यात्रियों के साथ अभद्रता करते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
लाइसेंस किया जाएगा निरस्त
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अभद्रता करने वाले घोड़े खच्चर और डंडी-कंडी संचालकों के लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे. इसको लेकर सरकार ने उनके लिए कुछ नियम भी तय किए हैं. अब प्रशासन घोड़े खच्चर हॉकरों के लिए पहचान पत्र भी जारी करेगा. घोड़े खच्चर और डंडी-कंडी संचालक अगर यात्रियों से अभद्रता करता है तो यात्री की शिकायत पर पुलिस घोड़े खच्चर और डंडी-कंडी संचालकों पर एक्शन लेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:40 PM IST