सर्दियों में शिमला-मनाली घूमकर हो गएं बोर? भारत में इन झीलों की कर लें सैर, खूबसूरती ऐसी कि नजरें नहीं फेर पाएंगे आप
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jan 18, 2023 05:48 PM IST
अगर आपको भी ट्रैवेलिंग पसंद हैं तो आप हर समय कोई न कोई नई जगह ढूंढते रहते होंगे. आम तौर पर लोग छुट्टिया मनाने पहाड़ों और समुन्द्र किनारे निकल जाते हैं. लेकिन अगर आपको भीड़-भाड़ से परेशानी हैं तो आप वहां जाकर भी छुट्टियों का लुत्फ़ नहीं उठा पाएंगे. तो ऐसे में आप जाएं कहां? आप रोज़मर्रा की ज़िन्दगी के हलचल से दूर पहाड़ों में काफी ऊपर जा सकते हैं. जहां पर ठण्ड की वजह से झीलें तक जम जाती है. बर्फ से ढके पहाड़ और ऐसे सुन्दर एनवायरनमेंट में चमकदार सफ़ेद झील के किनारे बैठे आप. तो अपने सबसे गर्म कपड़ों को पैक करलें क्योंकि यहां है भारत की सबसे खूबसूरत पांच जमी हुई झीलों की लिस्ट.
1/5
सिक्किम की चांगु झील
2/5
अरुणाचल प्रदेश की सेला झील
अरुणाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर एक पास है जो की टूरिस्ट डेस्टिनेशन तवांग को बाकि के भारत से जोड़ता है. बस वही पर एक बेहद ख़ूबसूरत झील भी है, सेला झील. यह झील 101 सेक्रेड बुद्धिस्ट लेक्स में से एक है. झीलके पास एक बौद्ध मोनास्ट्री भी है. साथ ही इस एरिया में विभिन्न प्रकार के फ़्लोरा और फौना देखने को मिल जाते है.
TRENDING NOW
3/5
लद्दाक की सो मोरिरि झील
भारत में बहुत सारी ख़ूबसूरत जमी हुई झीलें है. सबका अपना-अपना अलग चार्म हैं. ऐसी ही एक झील है लद्दाख की सो मोरिरि झील. ये लद्दाख में 4522 मीटर की उंचाई पर स्थित हैं. वहां पर तिब्बती भेड़िए, प्रवासी पंक्षी और मार्मोट्स यानी की बड़ी गिलहरी देखने को मिल जाते हैं. यहां पर पहुंचने के लिए सरकार से पहले इनर लाइन परमिट लेना होता हैं.
4/5
उत्तराखंड की रूपकुंड झील
5/5