New Year 2024: साल के पहले महीने में ही मिल रहे हैं दो लॉन्ग वीकेंड, जान लीजिए जनवरी में कहां घूमने का बना सकते हैं प्लान
जनवरी 2024 में दो लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं. इस महीने में आप अगर परिवार के लोगों के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए जनवरी में घूमने लायक कौन सी जगह हैं.
साल का पहला महीना जनवरी चल रहा है. आमतौर पर जॉब वाले लोग इस महीने में छुट्टियों का इस्तेमाल कम करते हैं. लेकिन इस बार जनवरी में आपको दो लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend in January 2024) मिलेंगे. ऐसे में आप परिवार के साथ आसानी से ट्रिप वगैरह प्लान कर सकते हैं. इसमें आपको छुट्टी लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. साल का पहला लॉन्ग वीकेंड 13 जनवरी से 15 जनवरी के बीच होगा. इस बीच 13-14 जनवरी को शनिवार-रविवार है, वहीं 15 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल की छुट्टी होगी. ऐसे में आप तीन दिन का घूमने का प्लान बना सकते हैं.
इसके बाद दूसरा लॉन्ग वीकेंड गणतंत्र दिवस के आसपास पड़ेगा. 26 जनवरी को शुक्रवार पड़ रहा है ऐसे में गणतंत्र दिवस की छुट्टी होगी. इसके बाद 27 जनवरी को चौथा शनिवार और 28 जनवरी को रविवार है. इस तरह एक बार फिर से 3 दिनों की छुट्टियां एक साथ पड़ने जा रही हैं. आप इस मौके पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां जानिए जनवरी के महीने में किन जगहों पर घूम सकते हैं.
जैसलमेर
अगर आप राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जनवरी में जैसलमेर की ओर रुख कर सकते हैं. रेगिस्तानी इलाका होने के कारण यहां अक्टूबर से मार्च तक का समय घूमने के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. इस शहर को सोने के शहर के तौर पर भी जाना जाता है. यहां जैसलमेर का किला, कोठारी की पटवाओं की हवेली, व्यास छत्री जैसी जगहों का आनंद ले सकते हैं.
खजुराहो
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस महीने में आप मध्यप्रदेश के खजुराहो में भी घूमने का प्लान बना सकते हैं. मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित खजुराहो जाने के लिए सर्दियों का मौसम काफी मुफीद माना जाता है. खजुराहो प्राचीन हिंदू मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. इन मंदिरों को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा दिया है. यहां का सनसेट भी लोगों को आकर्षित करता है.
गोवा
जनवरी का महीना गोवा घूमने के लिहाज से भी अच्छा माना जाता है. यहां फरवरी में भी जाया जा सकता है. इन महीनों में यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. गोवा में विंटर केवल नाम का होता है ट्रॉपिकल इलाका होने के कारण यहां बहुत ज्यादा सर्दी नहीं पड़ती है. गोवा में सर्दियों में तापमान 20-25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहता है.
केरल
केरल घूमने का भी सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच का होता है. इस दौरान में मौसम काफी सुहावना होता है. इस सीजन में सभी तरह की वॉटर एक्टिविटीज भी शुरू हो जाती हैं. इस मौसम में केरल में थेक्कडी, मुन्नार, कोवलम, एलेप्पी और कुमारकोम घूमा जा सकता है.
03:57 PM IST