Thailand Tour Package: 50 हजार में करें थाईलैंड की सैर, जानिए IRCTC के सस्ते टूर प्लान की डीटेल
IRCTC Thailand Tour Package: अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ विदेश में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए थाईलैंड टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है. चलिए जानते हैं पैकेज डीटेल.
Thailand Tour Package: 50 हजार में करें थाईलैंड की सैर, जानिए IRCTC के सस्ते टूर प्लान की डीटेल
Thailand Tour Package: 50 हजार में करें थाईलैंड की सैर, जानिए IRCTC के सस्ते टूर प्लान की डीटेल
IRCTC Thailand Tour Package: अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ विदेश में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का ये टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है. आईआरसीटीसी में फरवरी में वैलेंटाइन डे स्पेशल पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज को बुक कर आप सस्ते में थाईलैंड घूम सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इस पैकेज की डीटेल.
The Treasures of Thailand, Valentine’s Day Special Ex Hyderabad (SHO12) will take you to some of the most exciting spots of Thailand. The tour starts on 14-02-2024.
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 22, 2024
Book now on https://t.co/d6q4GLJMha#Thailand #ThailandTour #BOOKINGS #Travel pic.twitter.com/QFvKXmppqc
यहां जानें पैकेज डीटेल
इस IRCTC पैकेज का नाम 'वेलेंटाइन डे' स्पेशल है. इस पैकेज में आपको पटाया और बैंकॉक घूमने का मौका मिलेगा. इसके जरिए आप 3 रात और 4 दिन थाईलैंड घूम सकते हैं. इस टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी. जहां आपको फ्लाइट से थाईलैंड ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 14 फरवरी से होगी और आपको वापसी की फ्लाइट बैंकॉक से 17 फरवरी को मिलगी. जिसमें आपको नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना दिया जाएगा. इस पैकेज के जरिए सिर्फ 34 लोग ही लाभ ले सकते हैं.
IRCTC पैकेज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
अगर आपको इस पैकेज से जुड़ी कोई भी डीटेल चाहिए तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
ये रहा नंबर
8287932228
8287932229
8287932230
इसके अलावा आप दिए गए ई-मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.
www.irctctourism.com
यहां जानें फ्लाईट डीटेल
अगर आप इस बैकेज को बुक करते हैं तो आपको 14 फरवरी को रात 00:45 में मिलेगी जो सुबह 06:05 मिनट में बैंकॉक पहुंचेगी. वहीं वापसी की फ्लाइट 17 फरवरी को 21छ30 बजे बैंकॉक से मिलेगी जो हैदराबाद में 23:45 में पहुंचेगी.
यहां जानें पैकेज किराया
- इस पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग में 56845 रुपये खर्च करने होंगे.
- वहीं एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 48470 लगेगा.
- ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 48470 रुपये देने होंगे.
- वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको आपको 46575 रुपये लगेंगे.
- अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको आपको 41550 रुपये लगेंगे.
इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल
https://www.irctctourism.com//packagedetails/SHO12.pdf
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
वैलिड पासपोर्ट
पैन कार्ड
महत्वपूर्ण बातें
- होटल चेक-इन का समय दोपहर 02.00 बजे से शाम 04.00 बजे के बीच है.
- चेक आउट का समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक है.
- विशेष अनुरोध जैसे जल्दी चेक इन, देर से चेक आउट, धूम्रपान कक्ष, धूम्रपान रहित
- कमरा आदि उपलब्धता और होटल नीति के अधीन होगा.
- एक बार पैकेज बुक करने के बाद किसी भी स्थिति में पैसे वापस नहीं होंगे.
- थाईलैंड के होटलों में सामान्य नाश्ते का समय सुबह 06.00 - 10.00 बजे है.
- आपका पासपोर्ट कम से कम 6 महीने के लिए वैध होना चाहिए.
- बुकिंग के समय 100% पेमेंट करना होगा.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
03:38 PM IST