IRCTC Hotels Booking: आईआरसीटीसी लेकर आया शानदार तोहफा, किसी भी शहर में सस्ते में बुक कर सकते हैं होटल, ये है तरीका
IRCTC Hotels Booking: IRCTC देश के विभिन्न शहरों में सस्ते में होटल की सुविधा उपलब्ध कराता है. इसके अनुसार आप किसी भी कैटेगरी में सस्ते में टिकट ले सकते हैं.
IRCTC Hotels Booking: आईआरसीटीसी लेकर आया शानदार तोहफा, किसी भी शहर में सस्ते में बुक कर सकते हैं होटल, ये है तरीका
IRCTC Hotels Booking: आईआरसीटीसी लेकर आया शानदार तोहफा, किसी भी शहर में सस्ते में बुक कर सकते हैं होटल, ये है तरीका
IRCTC Hotel Booking: आईआरसीटीसी अपने पैसेंजर के लिए शानदार तोहफा लेकर आया है. IRCTC के नए ट्वीट के अनुसार, आप सस्ते में भारत के किसी भी शहर में होटल बुक कर सकते हैं. इसमें आपके किसी भी शहर के किसी भी होटल में किफायती रेट पर होटल मिल जाएगा. इसके साथ ही थ्री स्टार से लेकर फाइव स्टार रेटिंग वाले होटलों के रूम अपनी रेंज के हिसाब से भी चुन सकते हैं. होटल बुकिंग करने के लिए आपको इस लिंक -https://www.hotel.irctctourism.com/hotel पर जाना होगा.
Find the #besthotels with the finest amenities on the #IRCTC portal for a comfortable stay.
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 22, 2023
For details and #hotelbookings, visit https://t.co/YkHDZXpvFw
IRCTC Hotel Booking: होटल ढूंढना होगा आसान
अगर आप घूमने के शौकीन है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. अब आप IRCTC के जरिए किसी भी शहर में होटल बुक करते हैं वो भी सस्ते रेट में.. कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं घूमने जाते हैं तो पहले से होटल बुक करते हैं, लेकिन वहां जाने के बाद आप होटल देख के निराश हो जाते हैं क्योंकि आपको अपने मन मुताबिक का होटल नहीं मिल पाता. ज्यादातर लोगों को शिकायत होती है कि समय कम होने के कारण अच्छी होटल की बुकिंग नहीं कर पाएं. जिससे उनका मूड और समय दोनों खराब होता है. साथ-साथ पैसे की भी बर्बादी होती है.
IRCTC Hotel Booking: ऐसे करें बुकिंग
ऐसे में बिना मेहनत किए www.hotal.irctctourism.com वेबसाइट के जरिए आकर्षक रेटों में होटल के रूम देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर लॉगइन करके इनकी बुकिंग भी करा सकते हैं. इस वेबसाइट पर आईआरसीटीसी रेलवे टिकट बुकिंग वाली आईडी और उसका पासवर्ड ही काम करता है. अगर लॉग इन आईडी नहीं है तो रजिस्टर करके क्रिएट कर सकते हैं.
IRCTC Hotel Booking: कई रेंज के मिलेंगे रुम
होटल के रेट को देखकर आप अपने अनुसार होटल चुन सकते हैं. जो होटल पसंद आ रहा है. उसके बारे में हर जानकारी भी वेबसाइट पर मिल जाएगी. उसके रूम तक के फोटो देखने को मिलेंगे. डेट आदि डालने के बाद बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. होटल में रुकने वाले सभी लोगों की जानकारी भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करें. एक तरफ बुकिंग प्राइस और जीएसटी प्राइस शो हो रहे हैं. अगर इसे ही बुक कराना चाहते हैं तो सबमिट कर दें. इसके बाद भुगतान के लिए नई विंडो खुल जाएगी. यहां आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और वॉलेट के जरिए होटल बुकिंग का भुगतान कर सकते हैं.
इस लिंक से डायरेक्ट बुक करें होटल-https://www.hotel.irctctourism.com/hotel
08:53 PM IST