विदेश जाकर नहीं मना पा रहे हैं New Year का जश्न, तो हिमाचल की इस जगह पर जाएं, कहलाता है 'Mini Thailand'
अगर आप भी न्यू ईयर का जश्न विदेश जाकर मनाने की इच्छा रखते हैं और नहीं जा पा रहे हैं, तो इस बार गोवा के ऑप्शन की बजाय हिमाचल प्रदेश की खास जगह पर जाएं. इसे मिनी थाइलैंड के नाम से जाना जाता है.
New Year 2024 आने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. इसके लिए जोर शोर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. भारत में तमाम लोग नए साल का जश्न विदेश में जाकर मनाने की प्लानिंग करते हैं और जो नहीं जा पाते वो गोवा में मनाने जाते हैं क्योंकि वहां उन्हें विदेश जैसा कल्चर मिल जाता है. अगर आप भी न्यू ईयर का जश्न विदेश जाकर मनाने की इच्छा रखते हैं और नहीं जा पा रहे हैं, तो इस बार गोवा के ऑप्शन की बजाय हिमाचल प्रदेश के जीभी में जाएं. ये जगह बेहद खूबसूरत है. इसे लोग 'Mini Thailand' कहते हैं. इस तरह आप भारत में रहकर भी थाइलैंड का मजा ले सकते हैं.
दो बड़ी चट्टानों के बीच से बहती नदी है बड़ा आकर्षण
जीभी तीर्थन घाटी में मौजूद एक बेहद खूबसूरत जगह है. घने देवदार के जंगल, शांत मीठे पानी की झीलें और प्राचीन मंदिर इस जगह को बेहद खूबसूरत बनाते हैं. ऐसे में न्यू ईयर के मौके पर अगर आप शांति और सुकून के साथ परिवार और करीबियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो जीभी जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां पर एक जगह है, जो हूबहू थाईलैंड के आइलैंड के जैसे दिखती है. इस जगह को 'मिनी थाइलैंड' कहा जाता है. इस जगह नदी दो बड़ी चट्टानों के बीच से बहती है, जिसे देखकर आपको पूरी थाईलैंड वाली फील आएगी. झोपड़ी के आकार के दो विशाल शिलाखंड इस जगह का आकर्षण हैं. ये यहां का बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.
जीभी में घूमने लायक जगह
जीभी वॉटरफॉल- जीभी में एक खूबसूरत वॉटरफॉल भी है. इस झरने को बहुत कम लोगों ने देखा होगा क्योंकि ये जंगल के अंदर छिपा हुआ है. यहां एक छोटा लकड़ी का पुल भी है, जो पहाड़ों से निकलने वाली जलधारा के दो किनारों को जोड़ता है. अगर आप शांति और सुकून की तलाश में हैं, तो प्रकृति के बीच ये जगह परफेक्ट है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
चेहनी कोठी- 17वीं शताब्दी में राजा धाधू द्वारा निर्मित ये टावर काफी बड़ा है. इस ऐतिहासिक टॉवर को लकड़ी और पत्थर के तख्तों से बनाया गया है. पास में ही एक छोटी सी अस्थायी झोपड़ी है, जिसमें गरमागरम चाय और मैगी का मजा आप ले सकते हैं.
जालोरी पास- अगर आपने बॉलीवुड फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' देखी है, तो आप इस जगह को पहचानते होंगे. दीपिका और रणबीर ट्रैकिंग करते हुए इसी जगह से गुजरते हैं. समुद्र तल से 10,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित जलोरी पास शोजा से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
इन सबके अलावा जीभी में आप कैम्पिंग, हाइकिंग, फिशिंग, बर्ड वाचिंग जैसी तमाम एक्टिविटीज का मजा भी ले सकते हैं.
कैसे पहुंचें जीभी
अगर आप जीभी घूमने का मन बना रहे हैं, तो आप शिमला या कुल्लू होते हुए जीभी तक पहुंच सकते हैं. जीभी का पास का हवाई अड्डा कुल्लू के पास भुंतर हवाई अड्डा है, यहां से आपको जीभी के लिए बसें, टैक्सी वगैरह मिल जाएंगी. आप चाहें तो रेल मार्ग से शिमला पहुंचें, उसके बाद वहां से जीभी की यात्रा तय कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद की कार से भी सीधे जीभी तक जा सकते हैं.
12:31 PM IST