Hindu Nav Varsh 2024 Wishes: चैत्र नवरात्रि के साथ आज से हिंदू नववर्ष शुरू, इन संदेशों के जरिए भेजें शुभकामनाएं
Happy Gudi Padwa Chaitra Navratri and Hindu Nav Varsh Wishes:आज 9 अप्रैल मंगलवार को चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि के साथ विक्रम संवत 2081 की शुरुआत हो गई है. इस दिन को हिंदू नव वर्ष के तौर पर मनाया जाता है. महाराष्ट्र में इस दिन गुड़ी पड़वा का त्योहार मनाते हैं.
Happy Gudi Padwa and Hindu Nav Varsh Wishes: आज 9 अप्रैल मंगलवार को चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि है. आज से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) की शुरुआत हो चुकी है और आज के ही दिन से हिंदू नववर्ष भी शुरू होता है. माना जाता है कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. हिंदू पंचांग के अनुसार आज हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 का पहला दिन है. विक्रम संवत 2081 (Vikram Samvat 2081) के राजा मंगल होंगे और मंत्री शनि देव होंगे.
महाराष्ट्र में इस दिन को गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन मराठी लोग गुड़ी बनाते हैं. गुड़ी बनाने के लिए एक खंबे में उल्टा पीतल का बर्तन रखा जाता है, इसे गहरे रंग की रेशम की लाल, पीली या केसरिया कपड़े और फूलों की माला और अशोक के पत्तों से सजाया जाता है. गुड़ी को ब्रह्मध्वज भी कहा जाता है. सुबह से सोशल मीडिया पर हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा के बधाई संदेश आने शुरू हो जाते हैं. अगर आप भी इस मौके पर अपनों को शुभकामना देना चाहते हैं, तो इन संदेशों के जरिए दे सकते हैं.
चैत्र नवरात्रि, हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा के शुभकामना संदेश (Chaitra Navratri, Hindu Nav Varsh Gudi Padwa 2024 Wishes)
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नववर्ष,
गुड़ी के त्योहार से खिलता हैं नववर्ष,
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार,
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार,
मुबारक हो आपको हिंदू नववर्ष का त्योहार
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मधुर संगीत सा आपका साल खिले,
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,
दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,
ऐसे ही रोशन रहे आपका नव वर्ष.
माता रानी ये वरदान देना, बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा ऐसा आशीर्वाद देना.
आप सभी को नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं.
एक खूबसूरती एक ताज़गी,
एक सपना एक सच्चाई,
एक कल्पना एक एहसास, एक विश्वास है,
अच्छे दिन और साल की शुरूआत,
Happy Gudi Padwa Dear
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात,
सभी को शुभ को नववर्ष हर बार.
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार.
चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
पिछली यादें गठरी में बांधकर,
करें नए साल का इंतज़ार,
लाएं खुशियों की बारात,
ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुआत,
Happy Gudi Padwa 2024.
हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081,
हर सुबह आपकी समृद्धि लाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम उम्मीदें लाए,
और हर रात सुकून से भरी हो.
हिंदू नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं.
गुड़ी ही विजय पताका कहलाए,
पेड़-पौधों से सजता है चैत्र माह,
इसलिए हिंदू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए,
हैप्पी गुड़ी पड़वा 2024.
आया रे मराठी नव वर्ष आया,
खुशियों की सौगात लाया,
हँसते गाते खुशियां मनाओ,
गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा!
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान और हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं.
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां,
चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
06:30 AM IST