New Year 2024 wishes in different languages: अगर दोस्त विदेशी हैं तो उन्हें उनकी भाषा में दें नए साल की शुभकामनाएं
New Year 2024 Wishes in 10 different Languages: अगर आपका कोई ऐसा दोस्त है जो विदेश में रहता है, तो नए साल के मौके पर आप उसे उसकी भाषा में शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां जानिए 10 अलग-अलग लैंग्वेज में विश करने का तरीका.
Happy New Year 2024: अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से हर साल 31 दिसंबर साल का आखिरी दिन होता है और 1 जनवरी पहला दिन. हर साल 1 जनवरी को दुनिया के तमाम देशों में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर लोग अपने दोस्तों को मैसेज के जरिए नए साल की शुभकामनाएं देते हैं. अगर आपका कोई दोस्त विदेशी है, तो आप उसे उसकी भाषा में नव वर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां जानिए 10 अलग-अलग भाषाओं में New Year 2024 Wishes देने का तरीका.
जानिए अलग-अलग भाषा में कैसे दें शुभकामनाएं
French: अगर आप अपने दोस्त को फ्रेंच भाषा में विश करना चाहते हैं तो उसे सोशल मीडिया पर लिखें- Bonne année!
Italian: अगर आपका कोई मित्र इटली में रहता है तो आप उसे इटैलियन लैंग्वेज में शुभकामनाएं दे सकते हैं. ऐसे में आप उसे लिख सकते हैं- Buon Anno!
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
German: अगर आपका कोई दोस्त जर्मनी में रहता है तो आप उसे German भाषा में विश कर सकते हैं. ऐसे में उसे मैसेज में लिखें- Frohes Neues Jahr!
Spanish: अगर आप स्पेन में रह रहे अपने किसी मित्र को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो उसे स्पैनिश भाषा में लिखें- ¡Feliz Año Nuevo!
Portuguese: पुर्तगाल में रहने वाले दोस्तों को उनके अंदाज में कहें -Feliz Ano Novo! पुर्तगाली न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान एक दूसरे को यही कहते हैं.
Turkish: अगर कोई दोस्त तुर्किए में रह रहा है तो टर्किश भाषा में आप उसे नए साल की बधाई दे सकते हैं. ऐसे में उसे लिखें- Mutlu yıllar! / İyi Yıllar!
Russian: रूस में रहने वाले दोस्त को भी आप उसकी लैंग्वेज में शुभकामनाएं दे सकते हैं. ऐसे में आप उसे मैसेज में लिखें- С Новым годом! (S nóvym godom)
Japanese: अगर आपका दोस्त या करीबी जापान में रहता है तो जापानी भाषा में नया साल विश करने के लिए उसे मैसेज में लिखें- Akemashite omedetou gozaimasu!
Arabic: दुबई में रहने वाले अपने खास दोस्त को आप अरेबिक लैंग्वेज में लिख सकते हैं- Sanaa Jadeeda Saeeda!
English: वहीं ऐसे दोस्त जो इंग्लिश लैंग्वेज को समझते हैं, उन्हें आप अंग्रेजी में कहें- Happy New Year 2024
12:22 PM IST