Travel Tips: विदेश यात्रा का मन है, तो बनाएं इन 6 देशों में घूमने का प्लान...बहुत सस्ते में पूरा हो जाएगा शौक
ऐसे तमाम देश हैं, जहां भारतीय रुपया काफी मजबूत स्थिति में है. अगर आप इन देशों में घूमने का प्लान बनाते हैं तो आपकी ट्रिप काफी सस्ते में पूरी हो सकती है.
Travel Tips: विदेश यात्रा का मन है, तो बनाएं इन 6 देशों में घूमने का प्लान...बहुत सस्ते में पूरा हो जाएगा शौक
Travel Tips: विदेश यात्रा का मन है, तो बनाएं इन 6 देशों में घूमने का प्लान...बहुत सस्ते में पूरा हो जाएगा शौक
एक आम आदमी के लिए विदेश यात्रा हमेशा एक सपने की तरह होता है क्योंकि उसे लगता है कि विदेश यात्रा में अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ता है. लेकिन अगर हम आप जेब में सिर्फ 40 से 50 हजार रुपए डालकर भी विदेश की यात्रा के सपने को पूरा कर सकते हैं तो क्या आप यकीन करेंगे? ऐसे तमाम देश हैं जहां पर भारतीय रुपए की स्थिति बहुत मजबूत है. इन जगहों पर अगर आप घूमने का प्लान बनाते हैं तो आपका काम सीमित बजट में बन सकता है.
इंडोनेशिया
अगर आप सस्ते में विदेश यात्रा प्लान करते हैं, तो इंडोनेशिया में घूमने का प्लान कर सकते हैं. यहां जाने के लिए आपकी हवाई यात्रा जरूर थोड़ी महंगी हो सकती है, लेकिन इस देश में रहना, घूमना और खाना वगैरह आपको बहुत महंगा नहीं पड़ेगा. इसका कारण है कि यहां भारतीय रुपया बहुत मजबूत स्थिति में है. भारत के एक रुपए की कीमत इंडोनेशिया में 184.51 इंडोनेशियन रुपए के बराबर है.
जापान
आप शायद न जानते हों कि भारत का रुपया जापान में 1.76 जापानी येन के बराबर है. यानी अगर आप जापान जाने का भी प्लान करते हैं, तो ये यात्रा आपको बहुत महंगी नहीं पड़ेगी. जापान तकनीकी रूप से काफी विकसित देश है. यहां धार्मिक स्थलों के अलावा राष्ट्रीय उद्यान वगैरह देख सकते हैं.
वियतनाम
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
आप वियतनाम जाने का प्लान भी बना सकते हैं. भारत का एक रुपया वियतनाम के 286.74 वियतनामी डोंग के बराबर है. यहां घूमने के लिए काफी कुछ है, साथ ही यहां का स्ट्रीट फूड भी आप एन्जॉय कर सकते हैं. वियतनाम जाने के लिए आप अगर पहले से टिकट कराते हैं, तो ये आपको और सस्ता पड़ सकता है.
हंगरी
आप चाहें तो हंगरी भी घूमने के लिए जा सकते हैं. ये देश अपनी संस्कृति और वास्तुकला के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां आपको रोमन, तुर्की और अन्य संस्कृतियों का असर देखने को मिलेगा. भारत का एक रुपया हंगरी के 4.22 हंगेरियन फोरिंट के बराबर है.
कंबोडिया
कंबोडिया में देखने के लिए कई बेहतरीन स्पॉट मौजूद हैं. वैसे तो ये देश पश्चिमी देशों के लोगों के बीच भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, लेकिन अब इस देश की लोकप्रियता भारतीयों के बीच भी बढ़ रही है. भारत का 1 रुपया कंबोडिया के 49.76 रियाल के बराबर है.
पैराग्वे
अगर आप शोर-शराबे से दूर किसी देश में घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो पैराग्वे जा सकते हैं. दक्षिण अमेरिका में बसा ये देश बेहद खूबसूरत है. यहां भी भारत का रुपया मजबूत स्थिति में है. यहां भारत के एक रुपए की कीमत 87.57 पैरागुएआन गुआरानी के बराबर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:48 PM IST