₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में कर लेंगे फॉरेन ट्रिप! जानिए कैसे-कितना तैयार होगा फंड
Power of SIP: अगर आप आने वाले 2-3 साल में फॉरेन ट्रिप का प्लान कर रहे हैं, तो SIP आपको इसके लिए एक अच्छा खासा कॉपर्स तैयार करने में मदद कर सकता है. 10,000 रुपये की मंथली SIP और 3 साल निवेश अवधि पर कैलकुलेशन समझते हैं.
Mutual Fund SIP
Mutual Fund SIP
Power of SIP: म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश आसान और सरल है. इसमें हर महीने एक निश्चित रकम निवेश कर लंबी अवधि में बड़ा कॉपर्स बना सकते हैं. SIP के जरिए निवेशक को रेग्युलर निवेश की आदत रहती है. इसमें एक फायदा यह भी है कि निवेशक एसआईपी कैलकुलेटर (SIP Calculator) की मदद से अनुमानित रिटर्न का आकलन कर सकता है. जैसेकि, अगर आप आने वाले 2-3 साल में फॉरेन ट्रिप का प्लान कर रहे हैं, तो SIP आपको इसके लिए एक अच्छा खासा कॉपर्स तैयार करने में मदद कर सकता है. 10,000 रुपये की मंथली SIP और 3 साल निवेश अवधि पर कैलकुलेशन समझते हैं.
₹10,000 से 3 साल में कितना बनेगा फंड?
SIP Calculator के मुताबिक, अगर आप 10,000 रुपये हर महीने की एसआईपी करते हैं और औसतन 12 महीने सालाना रिटर्न मिलता है तो 3 साल में आपके पास 4,35,076 रुपये का कॉपर्स बन जाएगा. लॉन्ग टर्म में इक्विटी फंड्स का औसत एसआईपी रिटर्न सालाना 12 फीसदी हो सकता है. इस कॉपर्स में आपका निवेश 3.60 लाख होगा, जबकि आपको 75,076 रुपये का अनुमानित गेन होगा. इस तरह SIP के जरिए आप करीब-करीब 4.5 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं.
बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि म्यूचुअल फंड SIP आपको फ्यूचर की प्लानिंग बेहतर तरीके से करने में मददगार हो सकता है. आप अपने वित्तीय लक्ष्य के मुताबिक निवेश की रकम और अवधि चुन सकते हैं. जैसेकि किसी का लक्ष्य अगले 3-5 साल में कार खरीदने, फॉरेट ट्रिप वगैरह का हो तो, वह एक अनुमानित फंड एसआईपी की मदद से तैयार कर सकता है. हालांकि म्यूचुअल फंड SIP निवेशक यह जान लें कि यह निवेश बाजार के जोखिम रहते हैं. इसलिए इनका रिटर्न बाजार की चाल पर निर्भर करता है और यह बाजार की परफॉर्मेंस के साथ घट-बढ़ सकता है. ऐसे में निवेशक को अपनी इनकम, टारगेट और रिस्क प्रोफाइल देखकर निवेश का फैसला करना चाहिए.
फॉरेन ट्रिप का अनुमानित खर्च
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अगर आप यूरोप टूर पर जाना चाहते हैं तो उसके लिए 10,000 मंथली एसआईपी से 3 साल में तैयार फंड मददगार हो सकता है. ट्रैवल बुकिंग एग्रीगेटर मेकमायट्रिप की वेबसाइट पर एक व्यक्ति का 16 रातें और 17 दिन के लिए यूरोप ट्रिप का पैकेज करीब 3.30 लाख रुपये का है. इस तरह, कई अलग-अलग तरह के पैकेज हैं. कुछ पैकेज की शुरुआत 2.85 लाख रुपये प्रति व्यक्ति से भी है. इस तरह 10 हजार की एसआईपी इस फाइनेंशियल टारगेट को हासिल करने में मददगार हो सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड एसआईपी से अनुमानित फंड की कैलकुलेशन दी गई है. ये वास्तविक आंकड़ा नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:47 AM IST