Travel in October: अक्टूबर में पड़ रहे हैं दो लॉन्ग वीकेंड, इन जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान
अगर आप नौकरीपेशा हैं और परिवार के साथ घूमने के लिए छुट्टियों को तलाश रहे हैं, तो अक्टूबर का महीना आपको ये मौका दे सकता है. अक्टूबर के महीने में दो लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं. जानिए वो डेस्टिनेशंस जिन्हें अक्टूबर में घूमने के लिहाज से अच्छा माना जाता है.
Image- Freepik
Image- Freepik
अगर आप नौकरीपेशा हैं और परिवार के साथ घूमने के लिए छुट्टियों को तलाश रहे हैं, तो अक्टूबर का महीना आपको ये मौका दे सकता है. अक्टूबर के महीने में दो लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं. पहला लॉन्ग वीकेंड आपको महीने की शुरुआत में ही मिलेगा. दरअसल, 30 सितंबर और एक अक्टूबर को शनिवार और रविवार है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. ऐसे में आपको लगातार तीन दिन घूमने के लिए मिल रहे हैं.
इसके बाद दशहरे के दौरान भी आपको लॉन्ग वीकेंड का मजा मिल सकता है, अगर आप बीच में एक छुट्टी मैनेज कर लें. 21 और 22 अक्टूबर को शनिवार और रविवार है. 23 अक्टूबर शनिवार को नवमी है और 24 अक्टूबर को दशहरा है. ऐसे में आप अगर सोमवार को नवमी वाले दिन की छुट्टी मैनेज कर लें, तो 21 से 24 तक आपको 4 दिनों की छुट्टियां मिल जाएंगी. इस मौके पर आप परिवार के साथ कहीं भी घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां जानिए उन जगहों के बारे में जिन्हें अक्टूबर में घूमने के लिहाज से अच्छा माना जाता है.
मैसूर
अक्टूबर के महीने में आप दक्षिण भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक मैसूर घूमने जा सकते हैं. इसे महलों का शहर कहा जाता है. इस शहर में मैसूर पैलेस दुनियाभर में प्रसिद्ध है और दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं. चामुंडी पहाड़ियों की तलहटी में स्थित, मैसूर कर्नाटक का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है.
गोवा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ चिल करना चाहते हैं, तो गोवा का प्लान बना सकते हैं. अक्टूबर से फरवरी के बीच के समय को गोवा के लिए अच्छा माना जाता है. यहां आप बीच पर घूमने के अलावा शानदार किलों, पुराने मंदिरों, चर्चों से लेकर नाइटक्लब, कैसीनो, कैफे, वाटर एक्टिविटीज तक का मजा ले सकते हैं. दोस्तों के साथ फन करने के लिहाज से ये बेस्ट डेस्टिनेशन है.
स्पीति घाटी
शिमला-मनाली या नैनीताल-मसूरी जैसी कॉमर्शियल जगहों पर जाने की बजाय आप इस बार परिवार के साथ स्पीति जाने का प्लान बना सकते हैं. स्पीति घाटी 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और चारों तरफ से हिमालय से घिरी है. यहां की प्राचीन झीलें, दर्रा और नीला आसमान लोगों को बेहद आकर्षित करते हैं. यहां की चंद्रताल झील सबसे खूबसूरत झीलों में से एक मानी जाती है. यहां जाने के बाद आपको बहुत सुकून मिलेगा.
आगरा
अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और बहुत दूर कहीं नहीं जाना चाहते तो आगरा आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां देखने के लिए आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, ताजमहल, सिकंदरा, मेहताब बाग आदि जगह हैं. साथ ही आप यहां से मथुरा-वृंदावन के लिए भी निकल सकते हैं. इस तरह आप दो से तीन दिनों की अच्छी खासी ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:57 PM IST