1st October New Rule: 1 अक्टूबर से हो जाएंगे ये 6 बदलाव, वित्तीय लेनदेन और शेयर मार्केट से जुड़े काम पर होगा असर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 28, 2021 12:53 PM IST
1st October Rule Change: अक्टूबर महीने की पहली तारीख से देश में वित्तीय लेन-देन और शेयर मार्केट से जुड़े कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं. ये नए नियम ग्राहकों पर सीधा असर डालेंगे. इसमें ऑटो डेबिट नियम, तीन बैंकों की चेकबुक का काम ना करना समेत और भी कई नियम शामिल हैं. अगर आप नौकरी पेशा हैं या शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए ये नियम जान लेना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कि 1 अक्टूबर से कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं.
1/6
डेबिट/क्रेडिट कार्ड से होने वाले ऑटो डेबिट का नियम
अब 1 अक्टूबर से आपके क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ऑटो डेबिट का नियम बदलने जा रहा है. 1 अक्टूबर से RBI का नया नियम लागू हो जाएगा. आरबीआई का नियम है कि बैंक या दूसरे वित्तीय संस्थानों को डेबिट-क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट से 5000 रुपए से ज्यादा के ट्रांजैक्शन के लिए अतिरिक्त फैक्टर ऑथेंटिकेशन की मांग करनी होगी. यानी कि अब बिना ग्राहक की मंजूरी के बैंक आपके कार्ड से पैसे डेबिट नहीं कर पाएगा.
2/6
3 बैंकों की चेकबुक हो जाएंगी बेकार
TRENDING NOW
3/6
डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की KYC अपडेट डेडलाइन
4/6
डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में नॉमिनेशन भी जरूरी
5/6
फूड बिजनेस चलाने वालों के लिए ये नियम जरूरी
6/6