Swami Vivekananda Death Anniversary: बुरे समय में भी आपको पॉजिटिव बना देंगे स्वामी विवेकानंद के ये विचार
Swami Vivekananda Motivational Thoughts: विवेकानंद ने मात्र 39 साल तक ही जीवन जीया, लेकिन जितना भी जीवन था, उसमें देश के लिए इतना कुछ किया कि वो युवाओं की प्रेरणा बन गए. उनके विचार आज भी लोगों को सकारात्मक ऊर्जा से भर देते हैं.
बुरे समय में भी आपको पॉजिटिव बना देंगे स्वामी विवेकानंद के ये विचार
बुरे समय में भी आपको पॉजिटिव बना देंगे स्वामी विवेकानंद के ये विचार
Swami Vivekananda Inspirational Quotes: हमारे देश में ऐसे कई महापुरुष हैं, जो बेशक आज इस संसार में नहीं हैं, लेकिन उनकी तमाम बातें आज भी लोगों को प्रेरणा देती हैं. स्वामी विवेकानंद भी उन्हीं महापुरुषों में से एक हैं. हर साल 4 जुलाई के दिन को स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि (Swami Vivekananda Death Anniversary) के तौर पर याद किया जाता है. 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में जन्में विवेकानंद का बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था. उन्हें स्वामी विवेकानंद नाम उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस ने दिया था.
स्वामी विवेकानंद एक आध्यात्मिक गुरु थे. उन्होंने योग और वेदांत के दर्शन को पश्चिम देशों तक पहुंचाने में बहुत अहम भूमिका निभाई. शिकागो में विश्व धर्म संसद में दिया उनका भाषण आज भी अमर है. स्वामी विवेकानंद ने मात्र 39 साल तक ही जीवन जीया, लेकिन जितना भी जीवन था, उसमें देश के लिए इतना कुछ किया कि वो युवाओं की प्रेरणा बन गए. उनके विचार (Swami Vivekananda Inspirational Thoughts) आज भी लोगों को सकारात्मक ऊर्जा से भर देते हैं. आज स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर जानिए उनके अनमोल विचार.
- ब्रह्मांड की सभी शक्तियां हमारे अंदर हैं. यह हम ही हैं जिन्होंने अपनी आंखों के सामने हाथ रखा है और रोते हुए कहा कि अंधेरा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
- सच को कहने के हजारों तरीके हो सकते हैं और फिर भी सच तो वही रहता है.
- एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.
- उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए.
- इस दुनिया में सभी भेद-भाव किसी स्तर के हैं, न कि प्रकार के, क्योंकि एकता ही सभी चीजों का रहस्य है.
- सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चा होना. स्वयं पर विश्वास करो.
- सफल होने का एक ही तरीका है. एक विचार लो, उस विचार को अपना जीवन बना लो, उसे बारे में सोचो, उसके सपने देखो, उस विचार को जीयो. अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो.
- जितना हम दूसरों के साथ अच्छा करते हैं उतना ही हमारा हृदय पवित्र हो जाता है और भगवान उसमें बसता है.
- स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता.
- अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.
- हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिए कि आप क्या सोचते हैं. शब्द गौण हैं, विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं.
- जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये, नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:32 AM IST