Super Blue Moon 2023: 30 अगस्त को दिखेगा सुपर 'Blue Moon', इस दिन चांद का रंग होगा खास, जानें इसकी खासियत
Super Blue Moon 2023: अगस्त के महीने में कई दुर्लभ खगोलीय घटनाएं हुई. जिसमें No shadow day और Blue moon day देखने को मिला. 30 अगस्त यानी कल साल का आखिरी ब्लू मून दिखने वाला है.
Super Blue Moon 2023: 30 अगस्त को दिखेगा सुपर 'Blue Moon', इस दिन चांद का रंग होगा खास, जानें इसकी खासियत
Super Blue Moon 2023: 30 अगस्त को दिखेगा सुपर 'Blue Moon', इस दिन चांद का रंग होगा खास, जानें इसकी खासियत
Super Blue Moon 2023: अगस्त के महीने में कई दुर्लभ खगोलीय घटनाएं हुई. जिसमें No shadow day और Blue Moon day देखने को मिला. 30 अगस्त यानी कल साल का आखिरी ब्लू मून दिखने वाला है. तो चलिए जानते हैं इसकी खासियत.
अगस्त में दिखे दो सुपर मून
इस बार अगस्त के महीने में दो बार सुपर मून दिखने वाला है. पहले सुपर मून 1 अगस्त को दिखा था और दूसरा सुपर मून दूसरा 30 अगस्त की रात को दिखेगा. तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी खासियत. इस दिन दिखने वाला चांद धरती के बेहद करीब होता है, इसलिए इसका आकार काफी बड़ा होता है.
30 अगस्त को दिखेगा ब्लू मून
जैसा कि आपको नाम से लग रहा होगा कि 30 अगस्त को ब्लू मून दिखेगा. इसका यह मतलब नहीं है कि इस दिन जो चांद दिखेगा वो ब्लू होगा. इस दुर्लभ घटना का चांद के रंग से कोई मतलब नहीं होता. यह सफेद, नारंगी या पीला दिखता है. ब्लू मून वाली घटना सिर्फ पूर्णिमा वाले दिन ही घटती है. यानी की किसी एक सीजन में पड़ने वाले चार पूर्णिमा में से किसी महीने की दूसरी पूर्णिमा को ब्लू मून दिखता है. अगर एक महीने में हो पूर्णिमा हो तो दूसरे पूर्णिमा को ब्लू मून कहते हैं. साल भर में 12 या 13 बार पूर्णिमा होती है. इसमें से किसी एक या दो को सूपर मून कहा जाता है
सुपर मून क्या है?
ब्रिटिश वेबसाइट 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपर मून (Supermoon) एक दुर्लभ और प्रभावशाली चंद्र घटना है. इस दिन चांद धरती से काफी नजदीक होता है. इसलिए यह बहुत बड़ा और चमकीला दिखता है.कल जब ब्लू मून दिखेगा तो चांद से पृथ्वी की दूरी 357344 km दूर होगा.
जून में भी पड़ा था सुपरमून
1 अगस्त से पहले भी जून में सूपर मून देखा गया था.
09:03 AM IST