Meteor Shower 2023: आज रात आकाश में दिखेगा अद्भुत नजारा, एक साथ दिखेंगे कई टूटते तारे, क्या है इसका मतलब?
Meteor Shower 2023: क्या आप जानते हैं कि ये टूटा तारा क्या होता है और ये टूट कैसे जाता है ? तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में सबकुछ..
Meteor Shower 2023: आज रात आकाश में दिखेगा अद्भुत नजारा, एक साथ दिखेंगे कई टूटते तारे, क्या है इसका मतलब?
Meteor Shower 2023: आज रात आकाश में दिखेगा अद्भुत नजारा, एक साथ दिखेंगे कई टूटते तारे, क्या है इसका मतलब?
Meteor Shower 2023: आपने अपनी लाइफ में कई बार आकाश में तारों को टूटते हुए देखा होगा. हम से कई लोग बचपन में ऐसा मानते थे कि टुटते हुए तारे से कुछ मांगो तो वो Wish पूरी हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये टूटा तारा क्या होता है और ये टूट कैसे जाता है ? आसमान में हर साल कई ऐसी अद्भुत खगोलीय घटनाएं होती हैं. जिसे देखकर हम काफी आश्चर्यचकित होते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में सबकुछ..
तो चलिए जानते हैं कैसे टूटता है तारा
टूटते हुए तारे को meteors कहते हैं. ये एक स्पेस रॉक होता है जो धरती के atmosphere में प्रवेश करता है. space में करोड़ो ऐसे meteoroids और asteroids हैं जो धरती और बाकी ग्रहों के साथ सूरज का चक्कर लगाते हैं. जब कोई meteoroids space से घूमते-घूमते धरती में प्रवेश करता है तो धरती की gravity उसे अपने तरफ खींचती है. लेकिन हवा के friction की वजह से meteoroids गर्म होने लगता है, जिसकी वजह से उसमें तेज रोशनी दिखती है. इसी को हम meteor या टूटा तारा कहते हैं. हर साल हजारों meteors धरती से टकराते हैं. इनमें से ज्यादातर इतने छोटे होते हैं कि हमें दिखाई नहीं देते.
आज रात दिखेंगे आकाश में कई तारे
अगर आप भी टूटते हुए तारे को देखना चाहते हैं तो इसे आज रात आसानी से बिना किसी दूरबीन के देख सकते हैं. इसको साफ देखने के लिए आप ऐसी जगह पर जाएं जहां लाइट और पॉल्यूशन बहुत कम हो. बिना रौशनी के यह नजारा काफी अच्छा दिखेगा.
अगस्त के महीने में हुए कई खगोलीय घटना
इस महीने पहला सुपरमून 1 अगस्त को दिखा और दूसरा 30 अगस्त की रात को दिखेगै. इस दिन दिखने में वाला सुपर मून अन्य सुपरमून की तुलना काफी बड़ा होगा क्योंकि यह धरती के बेहद करीब होगा. इसके अलावा आप इसके रंग को भी आसानी से देख पाएंगे. वैज्ञानिकों कहना है कि इस दिन पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की कक्षा लगभग 5 डिग्री के कोण पर झुकी हुई होती है.
30 अगस्त को दिखेगा ब्लू मून
वहीं 30 अगस्त को ब्लूमून दिखाई देगा. ब्लू मून एक अत्यंत दुर्लभ घटना है. यह अक्सर किसी महीने की दूसरी पूर्णिमा को दिखाई देता है. इस बार अगस्त के महीने में भी दो पूर्णिमा पड़ रही हैं, इसलिए दूसरी पूर्णिमा के दिन सुपर ब्लू मून नजर आएगा. इससे पहले ब्लू मून 22 अगस्त 2021 में देखा गया था.
06:37 PM IST