WPL 2023 Schedule: 4 मार्च से शुरू होगा विमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच; 5 टीमें, 22 मैच- यहां देखें शेड्यूल, वेन्यू सबकुछ
WPL 2023 Schedule: 4 मार्च से भारत में लोगों पर WPL का खुमार सर चढ़ के बोलने वाला है. आइए जानते हैं, विमेंस प्रीमियर लीग के मैचों का पूरा शेड्यूल, इवेंट वेन्यू समेत पूरी जानकारी.
WPL 2023 Schedule: विमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच कल से पूरे देश में छाने वाला है. मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में 4 मार्च को इसकी ओपनिंग सेरेमनी होने वाली है. WPL 2023 में पांच टीमों के बीच 20 लीग मैच होने वाले हैं, जिसमें हर टीम 8 मुकाबले खेलने वाली है. WPL के लीग मैच का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होना है. आइए जानते है विमेंस प्रीमियर लीग में किन टीमों के बीच कितने मुकाबले होने वाले हैं और आप इन मुकाबलों को कहां देख सकते हैं.
WPL 2023 का पहला लीग मैच
WPL लीग मैच का पहला मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होना है. WPL में 23 दिन में कुल 20 लीग मैच और 2 प्लेऑफ खेले जाने हैं. WPL का एलिमिनेटर 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
Presenting the captains of the inaugural edition of the #TATAWPL ⏬ pic.twitter.com/Cdp9tZ3uab
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2023
यहां देखें पूरा शेड्यूल
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कहां देख सकते हैं लाइव मैच (WPL Match Live Streaming)
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के सभी मैच को आप Jio Cinema App पर स्ट्रीम कर देख सकते हैं.
इन टीमों के बीच होना है मुकाबला
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में कुल पांच टीमों- दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच मुकाबला होना है.
जारी हुआ मस्कट (WPL Mascot)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के ऑफिशियल शुभंकर (WPL Mascot 2023) का अनावरण किया. WPL के आधिकारिक शुभंकर का नाम 'शक्ति' (Shakti) रखा गया है और यह नीली जर्सी पहने बाघिन जैसा दिखता है.
Fast, fierce and full of fire! She's ready to set the field ablaze, lekin #YehTohBasShuruatHai !
— Jay Shah (@JayShah) March 2, 2023
Introducing the embodiment of the #TATAWPL our mascot #Shakti ! @BCCI @BCCIWomen @wplt20 @viacom18#WPL2023 #WomensPremierLeague pic.twitter.com/oZcKm7aGwq
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:48 PM IST