IPL छोड़िए WPL के आगे नहीं ठहरता है पाकिस्तान का PSL, बाबर आजम से ज्यादा है काश्वी गौतम की सैलरी
WPL vs PSL: वुमन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के ऑक्शन में पांच फ्रेंचाइजी ने कुल 12 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए. वुमन प्रीमियर भले ही आईपीएल से पीछे है लेकिन, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से काफी ज्यादा है.
WPL vs PSL: वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए ऑक्शन मुंबई में हुआ. पांच फ्रेंचाइजी ने कुल 30 खिलाड़ियों को 12 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा. ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने 6.85 करोड़ रुपए खर्च किए. वहीं, विदेशी खिलाड़ियों पर 5.9 करोड़ रुपए में खरीदा. इस नीलामी के बाद भी फ्रेंचाइजी के पर्स में 4.9 करोड़ रुपए बच गए हैं. वुमन प्रीमियर लीग भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से काफी पीछे हैं. हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से कोसों आगे हैं. WPL में सबसे महंगी प्लेयर काश्वी गौतम की सैलरी बाबर आजम से ज्यादा है.
WPL vs PSL: काश्वी गौतम को मिलेगी बाबर आजम से ज्यादा सैलरी, जानिए क्या होती है प्लेटिनम कैटेगरी
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में सबसे ज्यादा सैलरी प्लेटिनम कैटेगरी के खिलाड़ियों को मिलती है. प्लेटिनम कैटेगरी में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिजवान जैसे बड़े नाम है. इन्हें 1.7 लाख डॉलर यानी 1.40 करोड़ रुपए है. वहीं, इस नीलामी में काश्वी गौतम को गुजरात जाएंट्स ने दो करोड़ रुपए में खरीदा. इसके अलावा एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा. पहले सीजन की नीलामी में स्मृति मंधाना को आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपए, एश्ले गार्डनर क 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा था.
WPL vs PSL: प्राइज मनी में भी जमीन-आसमान का अंतर, मुंबई इंडियन्स को मिले थे छह करोड़ रुपए
PSL और वुमन प्रीमियर लीग की प्राइज मनी में भी जमीन-आसमान का अंतर है. साल 2023 में शाहीन शाह अफरीदी के कप्तानी वाली लाहौर कलंदर ने पीएसएल का खिताब जीता था. लाहौर कलंदर को 3.4 करोड़ रुपए बतौर प्राइज मनी मिली थी. वहीं, रनर अप मुल्तान सुल्तान को 1.5 करोड़ रुपए मिले थे. WPL के पहले सीजन को मुंबई इंडियन्स ने जीता था. मुंबई इंडियन्स को बतौर प्राइज मनी छह करोड़ रुपए मिले थे. रनर अप दिल्ली कैपिटल्स को तीन करोड़ रुपए मिले थे.तीसरे नंबर पर गुजरात जाएंट्स को 1 करोड़ रुपए मिले थे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
WPL की नीलामी में 22 वर्षीय वृंदा दिनेश के लिए बड़ी बोली लगी जिन्हें यूपी वारियर्स ने 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा. वृंदा गणेश का बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. वृंदा गणेश ने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.20 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया जो उनके ‘बेस प्राइस’ से तीन गुना था.
11:28 PM IST