WPL Vs IPL: पुरुषों के मुकाबले अभी भी बहुत पीछे है महिला क्रिकेटर्स की कीमत,बेस प्राइस में भी 20 गुना अंतर
WPL Vs IPL: वुमन प्रीमियर लीग के ऑक्शन के बाद सभी की नजरें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ऑक्शन पर है. वुमन प्रीमियर लीग और आईपीएल में कितना है अंतर.
WPL Vs IPL: वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए हैं. इस नीलामी में कुल 30 खिलाड़ियों को खरीदा गया. हालांकि, इस ऑक्शन के लिए कुल 165 महिला प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वुमन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2023 में हुई. WPL पाकिस्तान सुपर लीग से भले ही आगे है, लेकिन आईपीएल से अभी कोसों पीछे है. दोनों ही लीग के खिलाड़ियों की बेस प्राइस में जमीन आसमान का अंतर है.
WPL Vs IPL: बेस प्राइस में जमीन-आसमान का अंतर, आईपीएल में 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए
वुमन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों का बेस प्राइस 10 लाख रुपए से शुरू था. वहीं, सबसे ज्यादा बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. वहीं, आईपीएल के शुरुआत बेस प्राइस ही 20 लाख रुपए है. वुमन प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी काश्वी गौतम और एनाबेल सदरलैंड थी. दोनों को दो करोड़ रुपए में खरीदा गया. वहीं, आईपीएल में इस साल पैट कमिंस, ट्रेविस हैड, शार्दुल ठाकुर समेत कई बड़े खिलाड़ियों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए से शुरुआत होती है. 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए है.
WPL Vs IPL: नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने खर्च किए 737.05 करोड़ रुपए
आईपीएल 2023 की नीलामी 19 दिसंबर 2023 को दुबई में होगी. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को रिटेन कर 737.05 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं. वहीं, अब सभी फ्रेंचाइजी नीलामी में 262.95 करोड़ रुपए ही खर्च कर सकती है. वहीं वुमन प्रीमियर लीग और आईपीएल के फ्रेंचाइजी के पर्स में भी काफी फर्क है. वुमन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा राशि (5.95) गुजरात जाएंट्स के पर्स में थी. वहीं, ये आईपीएल के सबसे कम पर्स वाली फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स(13.15 करोड़ रुपए) से भी कम है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
वुमन प्रीमियर लीग में कुल 30 स्लॉट्स के लिए महज 165 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. वहीं, आईपीएल में बचे हुए 77 स्लॉट्स के लिए कुल 333 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
09:03 PM IST