World Cup 2023: चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए अक्षर पटेल, Team India में अश्विन की हुई एंट्री
World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल हुआ. चोट के कारण अक्षर पटेल की जगह पर अंतिम समय में टीम के अंदर आर अश्विन को एंट्री मिली है.
(Source ICC)
(Source ICC)
World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया ने आखिरी समय में एक बड़ा फेरबदल किया है. भारत ने World Cup के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में स्पिन बॉलर ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को एंट्री दी है. ICC ने गुरुवार को इसका एलान किया. अक्षर के क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई थी और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद नहीं है, जिसके कारण अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को 37 वर्षीय अश्विन का नाम लेना पड़ा. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में दो वनडे में चार विकेट लिए थे.
बांग्लादेश के मुकाबले में चोटिल हुए थे पटेल
ICC ने एक मीडिया रिलीज में कहा, "बांग्लादेश के खिलाफ भारत के एशिया कप सुपर फोर मुकाबले के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव के बाद अक्षर पटेल वर्ल्ड कप के मुकाबलों के लिए सही समय पर ठीक नहीं हो पाए हैं. इस कारण से स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर पटेल एशिया कप के फाइनल में भी भाग नहीं ले पाए थे."
🚨 BREAKING: India make late change to #CWC23 squad with all-rounder set to miss out due to injury!
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) September 28, 2023
Details 👇https://t.co/ca5uaYH0ge
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
रिलीज में आगे कहा गया, "अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर में लाया गया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई श्रृंखला में एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने दो मैचों में चार विकेट लिए थे."
World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन, सूर्यकुमार यादव.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:01 PM IST