Virat Kohli IND vs BAN: विराट कोहली ने वनडे में 3 साल के लंबे इंतजार के बाद जड़ा शतक, ईशान किशन के साथ मिलकर बांग्लादेश की उधेड़ी बखिया
Virat Kohli India vs Bangladesh 3rd ODI: बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 409 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है.
Virat Kohli IND vs BAN: विराट कोहली ने वनडे में 3 साल के लंबे इंतजार के बाद जड़ा शतक, ईशान किशन के साथ मिलकर बांग्लादेश की उधेड़ी बखिया (ICC)
Virat Kohli IND vs BAN: विराट कोहली ने वनडे में 3 साल के लंबे इंतजार के बाद जड़ा शतक, ईशान किशन के साथ मिलकर बांग्लादेश की उधेड़ी बखिया (ICC)
India vs Bangladesh 3rd ODI: बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 409 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया (Team India) ने खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी की. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर-मौजूदगी में प्लेइंग 11 का हिस्सा बने ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की और अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और अपने वनडे करियर का 44वां शतक लगाया.
विराट कोहली ने 44वें शतक के लिए किया 1200 से भी ज्यादा दिनों का इंतजार
बताते चलें कि विराट कोहली ने इस शतक के लिए 3 साल से भी लंबा इंतजार किया. बांग्लादेश के खिलाफ लगाए गए इस शतक से पहले विराट कोहली ने वनडे में अपना आखिरी शतक 14 अगस्त, 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए गए वनडे करियर के 43वें शतक के बाद विराट कोहली ने आज यानी 10 दिसंबर, 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर का 44वां शतक लगाया. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि विराट कोहली को 43वां शतक लगाने के बाद 44वां शतक लगाने में 1200 से भी ज्यादा दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ा.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं किंग कोहली
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के नाम अब कुल 72 शतक हो गए हैं. विराट कोहली ने आज बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर का 44वां शतक लगाया. बताते चलें कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, सचिन ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं. वनडे के अलावा टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 27 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 शतक दर्ज है. वनडे में विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 नॉट आउट, वनडे में 183 और टी20 में 122 नॉट आउट है.
03:42 PM IST