Viral: वार्मअप मैच में किंग कोहली का जलवा, हवा में उड़ते हुए एक साथ से लपका कैच
हर्षल पटेल में ओवर की दूसरी गेंद पर ऑन साइड पर शॉट खेला. लेकिन जैसे ही वे रन के लिए दौड़े विराट ने गेंद लपकते हुए विकेटकीपर एंड पर थ्रो दे मारा. इससे नॉन स्ट्राइकर एंड से रन लेने जा रहे टिम डेविड आउट हो गए.
भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को वार्मअप मैच खेला गया. मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक बरकरार रहा. हालांकि, इस मैच को भारत ने 6 रन से जीत लिया. जीत के हीरो गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे. उन्होंने आखिरी ओवर की 4 गेंदों में 4 विकेट चटकाकर मैच भारत के नाम कर दिया. लेकिन शमी के साथ-साथ मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली की फिल्डिंग की जमकर तारीफ हो रही है.
सुपरमैन बने विराट कोहली
मैच में कोहली का लॉन्ग ऑन बॉन्ड्री पर कैच और टिम डेविड के रन आउट की खूब प्रशंसा हो रही है. मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी आए. पैंट कमिंस ने पहली 2 गेंदों में 2-2 रन लिए. लेकिन तीसरी गेंद पर लंबे शॉट की तलाश में पैट कमिंस ने लॉन्ग ऑन पर शॉट मारा. यहां विराट कोहली ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया. उसके बाद किंग कोहली का यह जबरदस्त परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर छा गया. फैंस इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. फैंस उन्हें सुपरमैन तक कह रहे.
विराट ने ऑस्ट्रेलियाई मैच फिनिशर को किया रन आउट
विराट ने इससे पहले 18वें ओवर में टिम डेविड को रन आउट किया था. हर्षल पटेल में ओवर की दूसरी गेंद पर ऑन साइड पर शॉट खेला. लेकिन जैसे ही वे रन के लिए दौड़े विराट ने गेंद लपकते हुए विकेटकीपर एंड पर थ्रो दे मारा. इससे नॉन स्ट्राइकर एंड से रन लेने जा रहे टिम डेविड आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खेले गए इस मैच में विराट ने बल्ले से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए.
केएल राहुल और सुर्य कुमार ने बल्ले से दिखाया दम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वार्मअप मैच में भारतीय ओपनर केएल राहुल ने धमाकेदार शुरुआत दी. राहुल ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए और सुर्य कुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बैट से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. भारत 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 180 रनों पर ही सिमट गई. एरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलेगा. जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा.
08:06 PM IST