धीरे-धीरे टीम इंडिया से बाहर हो जाएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, केएल राहुल पर भी हो सकता है बड़ा फैसला
ICC Men's T20 World Cup 2022: भारत की टी20 टीम में अगले 24 महीनों में बड़ा बदलाव होगा क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को धीरे-धीरे टीम से बाहर कर दिया जाएगा.
धीरे-धीरे टीम इंडिया से बाहर हो जाएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, केएल राहुल पर भी हो सकता है बड़ा फैसला (Wisden India)
धीरे-धीरे टीम इंडिया से बाहर हो जाएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, केएल राहुल पर भी हो सकता है बड़ा फैसला (Wisden India)
ICC Men's T20 World Cup 2022: भारत की टी20 टीम में अगले 24 महीनों में बड़ा बदलाव होगा क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को धीरे-धीरे टीम से बाहर कर दिया जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने गुरुवार को ये जानकारी दी. ऐसा लगता है कि अश्विन और दिनेश कार्तिक ने सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए अपने आखिरी मुकाबले खेल लिए हैं लेकिन बीसीसीआई अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय भविष्य के बारे में फैसला करने की जिम्मेदारी कोहली और रोहित पर छोड़ देगा.
हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है टीम इंडिया की कमान
टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में टीम की शर्मनाक हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने परेशान दिख रहे रोहित शर्मा का हौसला बढ़ाया और फिर प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया का सामना भी किया. अगला टी20 विश्व कप अब भी दो साल दूर है और अगर मामले की जानकारी रखने वालों की बात मानी जाए तो हार्दिक पांड्या की अगुआई में नई टीम तैयार होगी क्योंकि वे लंबे समय तक कप्तानी करने के दावेदार हैं.
किसी भी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता बीसीसीआई
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘बीसीसीआई कभी किसी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता है. ये एक व्यक्तिगत निर्णय है. लेकिन हां, 2023 में सीमित टी20 मुकाबलों को देखते हुए अधिकांश सीनियर खिलाड़ी वनडे और टेस्ट मैचों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. अगर आप नहीं चाहते तो आपको संन्यास की घोषणा करने की जरूरत नहीं है. आप अगले साल ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को टी20 खेलते हुए नहीं देखेंगे.’’
विराट और रोहित पर बयान देना जल्दबाजी समझते हैं राहुल द्रविड़
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पीटीआई ने हालांकि जब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से कोहली और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. द्रविड़ ने कहा, ‘‘सेमीफाइनल मुकाबले के बाद अभी इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. इन खिलाड़ियों ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है. जैसा आपने कहा, हमारे पास इस पर विचार करने के लिए कुछ साल हैं.’’
वनडे वर्ल्ड कप से पहले करीब 25 मैच खेलेगी टीम इंडिया
यह समझा जाता है कि अगले एक साल के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप को अधिक तवज्जो नहीं मिलेगी क्योंकि भारत अगले साल स्वदेश में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से पहले कम से कम 25 वनडे मैच खेलेगा. भारत के भविष्य दौरा कार्यक्रम पर नजर डालें तो पता चलता है कि 50 ओवर के विश्व कप तक टीम अगले सप्ताह न्यूजीलैंड में तीन मैच की सीरीज शुरू होने वाले द्विपक्षीय आयोजनों के रूप में केवल 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.
शुभमन गिल और ऋषभ पंत को मिल सकते हैं ज्यादा मौके
शुभमन गिल को टीम में शामिल करने और ऋषभ पंत (दौरे के लिए उप-कप्तान) के पारी का आगाज करने से पावर प्ले बल्लेबाजी का समीकरण बदल सकता है. बेहद प्रतिभाशाली पृथ्वी शॉ को भी नहीं भूलना चाहिए जिन्हें कोच के रूप में द्रविड़ के कार्यकाल में बार-बार नजरअंदाज किया गया है. रोहित और कोहली बहुत बड़े नाम हैं और संभावना है कि बीसीसीआई अपने भविष्य का फैसला उन्हें ही करने देगा. रोहित अभी 35 साल के हैं और दो साल में 37 साल की उम्र में उनके वैश्विक टी20 टूर्नामेंट में टीम की अगुआई करने की उम्मीद नहीं है.
केएल राहुल को लेकर किया जा सकता बड़ा फैसला
कार्तिक को मौजूदा टी20 विश्व कप को देखते हुए अल्पकाल के लिए फिनिशर की भूमिका सौंपी गई थी. जहां तक अश्विन की बात है तो पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे. 6 मैच में उनके 6 में से 3 विकेट जिम्बाब्वे के खिलाफ आए. उन्होंने इस दौरान 8.15 की इकोनॉमी रेट से रन दिए. चोटों से पहले टीम में जगह पक्की करने वाले वॉशिंगटन सुंदर को अब अधिक मौके मिलेंगे. एकमात्र मुश्किल फैसला केएल राहुल को लेकर होगा. उनका 120.75 का स्ट्राइक रेट दर्शाता है कि भारतीय टीम में सब कुछ सही नहीं है.
केएल राहुल टॉप टीमों में एकमात्र ऐसे ओपनिंग बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो मेडन ओवर खेले हैं और बड़े मैच में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए.
भाषा इनपुट्स के साथ
10:02 PM IST