Team India: रोहित के स्पेशल 20 हुए तैयार! वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने इन खिलाड़ियों को किया शॉर्ट लिस्ट
Team India Shortlist players list: भारतीय फैंस बेहद उत्साहित है उन 20 खिलाड़ियों के नाम सुनने के लिए, जिन्हें BCCI की तरफ से शॉर्टलिस्ट किया गया है. आइए जानते हैं, कौन हैं वो संभावित 20 खिलाड़ी जो भारत को जिताएंगे वर्ल्ड कप.
Team India Shortlist players list: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक रिव्यू मीटिंग रखी थी, जो रविवार को मुंबई में संपन्न हुई. मीटिंग के कई टॉपिक्स पर बातचीत की गई, जहां वनडे विश्व कप 2023 भी एक टॉपिक रहा. BCCI ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. रोहित शर्मा की टीम में शामिल ये 20 खिलाड़ी अगले 35 एकदिवसीय मैचों में रोटेट होते रहेंगे.
बता दें, BCCI ने अभी इन 20 खिलाड़ियों के नाम रिवील नहीं किए हैं, लेकिन बोर्ड की ओर से इसे लेकर अधिकारिक घोषणा जल्द ही हो सकती है. हालांकि भारतीय फैंस बेहद उत्साहित है उन 20 खिलाड़ियों के नाम सुनने के लिए, जिन्हें BCCI की तरफ से शॉर्टलिस्ट किया गया है. आइए जानते हैं, कौन हैं वो संभावित 20 खिलाड़ी जो भारत को जिताएंगे वर्ल्ड कप.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बल्लेबाज (5)
कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार का तो इन 20 खिलाड़ियों में रहना पूरी तरह से तय है. रोहित शर्मा को बैटिंग के साथ-साथ अपनी कप्तानी का भी पूरा फर्ज निभाना है. वहीं विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने सीमित ओवर्स क्रिकेट में पिछले साल शानदार खेल दिखाया था जिसे वह जारी रखना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव से भी टी20 क्रिकेट जैसे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. इसके साथ ही ओपनर शुभमन गिल के भी इस लिस्ट में होने की उम्मीद है.
विकेटकीपर (3)
अगर विकेटकीपर और बल्लेबाजों की बात करें, तो KL Rahul, संजू सैमसन और ईशान किशन इस लिस्ट में रह सकते हैं. ऋषभ पंत फिलहाल हादसे की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनके कई महीनों तक टीम से बाहर रहने की संभावना है. अगर पंत की वापसी हो जाती है, तो संजू सैमसन की जगह खतरे में जा सकती है.
ऑलराउंडर्स (4)
ऑलराउंडर्स की बात करें तो रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल स्वाभाविक तौर पर इन 20 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने चाहिए. रवींद्र जडेजा फिलहाल इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं, लेकिन वह आने वाले दिनों में मैदान पर दिखाई दिए. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी इस लिस्ट में जगह मिलने की संभावना है.
स्पिनर्स (2)
स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को ऐड-ऑन किया जा सकता है. क्योंकि वर्ल्ड कप भारत में होना है. ऐसे में कुलदीप और चहल कॉम्बिनेशन काफी कारगार साबित हो सकती है.
तेज गेंदबाज (6)
भारतीय टीम में अगर किन्हीं फास्ट बॉलर्स का नाम लिया जाए, तो इस लिस्ट में 6 लोग शामिल हैं. जैसे जस्प्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंग, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर. ये सभी खिलाड़ी फास्ट बॉलिंग यूनिट में शामिस हैं. टीम से फिलहाल बुमराह इंजरी के चलते बाहर हैं, लेकिन उनके जल्दी ही एक्शन में लौटने की उम्मीद है.
कौन-कौन से क्रिकेटर हुए शॉर्टलिस्ट?
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, और शार्दुल ठाकुर.
10:39 AM IST