T20 World Cup: पहला मॉड्यूलर क्रिकेट स्टेडियम है भारत-पाक मैच का वेन्यू, नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनाने वाली कंपनी ने किया डिजाइन
T20 World Cup 2024, Nassau County Cricket Stadium: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम मैदान में खेला जाएगा. ये दुनिया का पहला मॉड्यूलर स्टेडियम है. जानिए स्टेडियम की खासियत.
T20 World Cup 2024, Nassau County Cricket Stadium: टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया अमेरिका पहुंच गई है. भारत ग्रुप स्टेज के मैच नए मॉड्यूलर स्टेडियम नसाउ काउंटी स्टेडियम न्यूयॉर्क में होंगे. इसमें नौ जून 2024 को होना बहुप्रतिक्षित भारत और पाकिस्तान मुकाबला भी शामिल है. न्यूयॉर्क स्थित नसाउ काउंटी दुनिया का पहला मॉड्यूलर स्टेडियम है,जिसकी लागत 250 करोड़ रुपए है. नसाउ काउंटी स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया गया है. इस पिच को ऑस्ट्रेलिया में बनाया गया है.
T20 World Cup 2024, Nassau County Cricket Stadium: द लैंडटेक कंपनी ने किया है पिच का निर्माण
नसाउ काउंटी स्टेडियम की कुल 10 पिचों को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में बनाया गया है. इनका वजन लगभग 30 टन है. दिसंबर 2024 में समुद्र के रास्ते इन पिचों को ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका के फ्लोरिडा तक लाया गया था. इसके बाद फ्लोरिडा में इन्हें तैयार किया है. इस पिच को एडिलेड ओवल टर्फ सॉल्यूशन कंपनी ने अमेरिका की द लैंडटेक कंपनी के साथ मिलकर बनाया है. इस पूरे प्रोजेक्ट का नेतृत्व एडिलेड ओवल स्टेडियम के हेड पिच क्यूरेटर डैमियन हॉग ने किया है. 10 पिच को सड़के रास्ते फ्लोरिडा से न्यूयॉक लाया गया था.
T20 World Cup 2024, Nassau County Cricket Stadium: नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनाने वाली कंपनी ने किया डिजाइन
नसाउ काउंटी स्टेडियम को पॉपुलस कंपनी ने डिजाइन किया है.ये कंपनी स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट वेन्यू कंस्ट्रक्शन का काम करती है. इसी कंपनी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी काम किया है. ये कंपनी अभी तक 34 देशों में 1325 स्टेडियम बना चुकी है. इस कंपनी ने यैंकी स्टेडियम न्यूयॉर्क, टोटनहम हॉटस्पर फुटबॉल स्टेडियम, लंदन, बफेली बुल्स NFL जैसे स्टेडियम बनाए हैं. नसाउ काउंटी स्टेडियम की क्षमता 34 हजार दर्शकों की है. इसमें नॉर्मल स्टैंड के अलावा वीआईपी लाउंज और प्रेस बॉक्स भी होगा.
T20 World Cup 2024, Nassau County Cricket Stadium: ग्रुप ए में हैं ये टीमें, इन तारीखों को होंगे भारत के मैच
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
हफ्तेभर में तगड़ी कमाई कराएंगे ये 5 शेयर! गिरावट में भी एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट और SL
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
आपको बता दें कि भारत को ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा भी है. भारत अपने टी20 विश्वकप अभियान का आगाज पांच जून 2024 को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ, 12 जून को अमेरिका, 15 जून कनाडा के खिलाफ मैच है. शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क में खेलेगी. वहीं, कनाडा के खिलाफ मैच फ्लोरिडा में होगा. एक ग्रुप से दो टीमें सुपर आठ के लिए क्वालिफाई करेगी.
03:00 PM IST