1.46 करोड़ रुपए में बिक रहा Ind Vs Pak महामुकाबले का टिकट,पार्किंग के लिए चुकाने होंगे एक लाख रुपए
T20 World Cup India Vs Pakistan Match Tickets: टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला 09 जून 2024 को खेला जाएगा. इस मैच के टिकटों की कीमत एक करोड़ रुपए पार कर गई है.
T20 World Cup India Vs Pakistan Match Tickets: टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले को 24 घंटे से भी कम वक्त रह गया है. इस मैच को स्टेडियम में देखने के लिए फैंस के बीच टिकटों की काफी मारामारी हो रही है. भारत और पाक मैच की टिकटों की कीमत आसमान छू रही है. भारत बनाम पाक मैच के टिकट्स की कीमत आठ लाख रुपए तक पहुंच गई थी. अब रीसेल मार्केट में स्टेडियम के एक स्टैंड के टिकटों की कीमत 175,400 डॉलर (1.46 करोड़ रुपए) है.
T20 World Cup India Vs Pakistan Match Tickets: इस वेबसाइट पर मिलेगा भारत बनाम पाक मैच का टिकट
नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम के सेक्शन 252 की रो-20 की सीट 30 के टिकटों की कीमत 1.46 करोड़ रुपए है. भारत और पाकिस्तान मैच का टिकट वेबसाइट StubHub पर उपलब्ध है, जो कि एक रीसेल वेबसाइट है जहां एंटरटेनमेंट और खेल आयोजनों के टिकट कानूनी रूप से बेचे जा सकते हैं. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि टिकट वास्तव में इस कीमत पर बिकेगी, यह सिर्फ बेचने वाले की इच्छा पर निर्भर करता है. हालांकि, आस-पास के रो के टिकटों की कीमतें काफी कम हैं.
T20 World Cup India Vs Pakistan Match Tickets: आईसीसी में डेढ़ लाख से 10 लाख के बीच टिकटों की कीमत
रीसेल मार्केट में टिकट की कीमतें आमतौर पर $700 से $1,000 (₹57,000 से ₹82,000) के बीच होती हैं, जो कि मूल कीमत से काफी ज्यादा हैं. इसके अलावा, StubHub पर दूसरे सबसे महंगे टिकट की कीमत $18,000 (लगभग ₹14,75,000) है, जबकि Viagogo पर सबसे महंगे टिकट की कीमत $6,700 (लगभग ₹5,50,000) है. ICC की आधिकारिक वेबसाइट पर अब भी कुछ टिकटें उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹1,50,000 से ₹10,00,000 के बीच है.
T20 World Cup India Vs Pakistan Match Tickets: पार्किंग के लिए भी करनी होगी जेब ढीली
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
मैच के टिकटों के अलावा भी पार्किंग के लिए भी क्रिकेट फैंस को काफी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है. भारत और आयरलैंड के बीच मैच के दौरान नसाउ काउंटी स्टेडियम में पार्किंग की फीस एक लाख रुपए तक थी. मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने लाइव कहा था कि उनके ड्राइवर ने बताया है कि फैंस को पार्किंग के लिए लगभग 1200 डॉलर यानी करीब एक लाख रुपए चुकाने पड़े थे.
08:36 PM IST