Paris Olympics 2024: दूसरे दिन क्या भारत को मिलेगा पहला मेडल, जानिए 28 जुलाई का पूरा शेड्यूल
Paris Olympics India's Schedule Day 2: पेरिस ओलंपिक्स का पहला दिन भारत के लिए मिला जुला रहा है. दूसरे दिन भारत को मनु भाकर से मेडल की उम्मीदें होगी. जानिए दूसरे दिन का पूरा शेड्यूल.
Paris Olympics India's Schedule Day 2: पेरिस ओलंपिक का पहला दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा है. पुरूष हॉकी में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया. वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल महिला में मनु भाकर फाइनल में पहुंच गई हैं. 10 मीटर एयर पिस्टल पुरूष में अर्जुन सिंह चीमा 18वें स्थान पर, सरबजोत सिंह नौवे स्थान पर रहे. 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में संदीप सिंह और इलावेनिल वालारिवन 12वें स्थान पर अर्जुन बबूता और रमिता जिंदल छठे स्थान पर रहे. बैडमिंटन पुरुष मिक्स डबल में चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी पुरूष युगल में पहला मैच जीता तो सिंगल्स में सेन ने मेन्स सिंगल में जीत हासिल की. जानिए भारत के दूसरे दिन का शेड्यूल.
Paris Olympics India's Schedule Day 2: बैडमिंटन वुमन सिंगल में पीवी सिंधु और एफ.एन.अब्दुल रज्जाक के बीच मैच
पेरिस ओलंपिक्स में रविवार 28 जुलाई को भारत के अभियान की शुरुआत शूटिंग से होगी. दोपहर 12.45 बजे वुमन्स 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड खेला जाएगा. इसमें भारत का प्रतिनिधित्व एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल कर रही हैं. दोपहर 12.50 बजे बैडमिंटन वुमन सिंगल मुकाबला भारत की पीवी सिंधु और मालदीव की एफ.एन.अब्दुल रज्जाक के बीच खेला जा रहा है. दोपहर 1.06 बजे रोविंग में पुरुष सिंगल स्कल्स में बलराज पंवार (रेपचेज 2) भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
Paris Olympics India's Schedule Day 2: टेबल टेनिम वुमन्स सिंगल राउंड का मैच
दोपहर 2.15 बजे टेबल टेनिस में वुमन्स सिंगल राउंड का मैच भारत की श्रीजा अकुला और स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग के बीच होगा. शूटिंग में दोपहर 2.45 बजे संदीप सिंह और अर्जुन बबूता मेन्स 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में हिस्सा लेंगे. दोपहर तीन बजे टेबल टेनिस मेन्स सिंगल राउंड का मैच भारत के शरत कमल और स्लोवेनिया के डैनी कोजुल के बीच खेला जाएगा. दोपहर 3. 13 बजे पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक (हीट 2) में श्रीहरि नटराज और 3:30 बजे महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल (हीट 1) में धीनिधि देसिंघु भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. 3.30 बजे वुमन्स 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल होगा, जिसमें मनु भाकर से पदक की उम्मीदें होंगी.
Paris Olympics India's Schedule Day 2: टेनिस, बॉक्सिंग और टेबल टेनिस के मैच
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
दोपहर 3.30 बजे: पुरुष सिंगल के पहले दौर में सुमित नागल बनाम कोरेंटिन मौटेट (फ्रांस) और मेन्स डबल्स के पहले दौर में रोहन बोपन्ना/एन श्रीराम बालाजी का मुकाबला एडौर्ड रोजर-वासेलिन/गेल मोनफिल्स (फ्रांस) की जोड़ी से होगा. बॉक्सिंग के वुमन 50 किग्राम के राउंड में निखत जरीन और जर्मनी की क्लोएट्ज़र मैक्सी कैरिना के बीच मुकाबला होगा. 4:30 बजे टेबल टेनिस के वुमन्स सिंगल राउंड में मनिका बत्रा का मैच ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्से से होगा.
Paris Olympics India's Schedule Day 2: महिला तीरंदाजी का क्वार्टरफाइनल राउंड, बैडमिंटन मेन्स सिंगल ग्रुप स्टेज मैच
शाम 5.45 बजे भारत की महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टरफाइनल राउंड खेलेगी. यदि क्वार्टरफाइनल में टीम जीतती है तो शाम 07.17 बजे महिला टीम सेमीफाइनल राउंड खेलेगी. सेमीफाइनल में यदि भारतीय टीम हारती है तो रात 08.18 बजे ब्रॉन्ज मेडल का मैच होगा. यदि टीम जीतती है तो राज 08.41 बजे गोल्ड मेडल के लिए मैच होगा. रात आठ बजे बैडमिंटन के मेन्स सिंगल ग्रुप स्टेज में एचएस.प्रणॉय का मुकाबला जर्मनी के फेबियन रॉथ से होगा.
Paris Olympics India's Schedule Day 2: टेबल टेनिस मेन्स सिंगल राउंड
रात 11.30 बजे टेबल टेनिस मेन्स सिंगल राउंड में हरमीत देसाई का मैच फ्रांस के फेलिक्स लेब्रन के बीच होगा. श्रीहरि नटराज पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में क्वालिफाई करते हैं तो सेमीफाइनल मैच रात 1.02 बजे होगा. वुमन्स 200 मीटर फ्री स्टाइल में धीनिधि देसिंघु यदि क्वालिफाई करती हैं तो सेमीफाइनल मैच होगा. पेरिस ओलंपिक्स के सभी मुकाबलों का टीवी पर लाइव टेलिकास्ट स्पोर्ट्स 18 पर होगा. इसके अलावा आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं.
02:11 PM IST