मेडल की हैट्रिक से चूकीं Manu Bhaker, करीबी मुकाबले में हंगरी की वेरोनिका मेजर से हारी
भारतीय महिला शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक्स में मेडल की हैटट्रिक पूरी करने से चूक गई हैं. मनु भाकर शूट-ऑफ में हंगरी की कांस्य पदक विजेता वेरोनिका मेजर से हार गईं.
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक खेलों की 25 मीटर महिला स्पोर्ट्स पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में शनिवार को यहां चौथे स्थान पर रहते हुए खेलों के महाकुंभ में पदकों की हैट्रिक पूरी करने से चूक गईं. वह शूट-ऑफ में हंगरी की कांस्य पदक विजेता वेरोनिका मेजर से हार गईं. मनु ने आठ महिलाओं के फाइनल में 28 का स्कोर किया. आपको बता दें कि मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने के बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित टीम वर्ग में भी कांस्य पदक जीता.
शूट ऑफ श्रृंखला में दो अंक से चूकी मनु भाकर, दक्षिण कोरिया की के यांग जिइन ने जीता गोल्ड मेडल
मनु भाकर ने शुरू में पिछली विश्व रिकॉर्ड धारक (25 मीटर पिस्टल), हंगरी की वेरोनिका मेजर के साथ तीसरे स्थान पर थीं, लेकिन शूट-ऑफ श्रृंखला में दो अंक गंवाने से मनु चौथे स्थान पर फिसल गयी जबकि हंगरी की खिलाड़ी पोडियम पर रहीं. दक्षिण कोरिया के यांग जिइन ने 37 अंकों (शूट-ऑफ के माध्यम से 4-1) के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि फ्रांसीसी निशानेबाज केमिली जेड्रेजेवस्की को रजत पदक मिला. आपको बता दें कि मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं.
25 मीटर पिस्टल शूटिंग क्वालिफायर में हासिल किया है दूसरा स्थान
शुक्रवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग क्वालीफायर में दूसरे स्थान पर रहने के बाद मनु ग्रीष्मकालीन खेलों में अपने तीसरे फाइनल में पहुंच गईं थी. शनिवार को, शूट-ऑफ के बाद, मनु 60-शॉट क्वालिफिकेशन राउंड में 590-24x अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. प्रिसिजन चरण में उन्होंने 294 का स्कोर किया जबकि रैपिड भाग में 296 का स्कोर किया. गौरतलब है कि मनु भाकर के अलावा कोई भी अन्य भारतीय निशानेबाज एक ओलंपिक में एक से अधिक फाइनल में नहीं पहुंचा है.
मेडल टैली में 48वें स्थान पर भारत, टॉप पर चीन
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मेडल टैली की बात करें तो भारत तीन कांस्य पदक के साथ 48वें स्थान पर है. तीनों ही मेडल निशानेबाजी में आए हैं. वहीं, चीन कुल 31 पदकों के साथ पहले स्थान पर हैं. चीन को 13 स्वर्ण, नौ रजत पदक और नौ कांस्य पदक मिले हैं. फ्रांस 37 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है. फ्रांस ने 11 गोल्ड मेडल, 13 रजत पदक और 13 कांस्य जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया 22 मेडल और अमेरिका 43 मेडल के साथ चौथे स्थान पर है.
02:18 PM IST