Paris Olympics 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले स्वप्निल को भारतीय रेलवे का तोहफा, TTE से प्रमोट कर बनाया OSD
भारतीय रेलवे ने स्वप्निल को TTE से प्रमोट कर बनाया OSD स्पोर्ट्स बना दिया है. स्वप्निल को पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर थ्री पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक मिला था.
Paris Olympics 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को गौरवांवित करने वाले भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को भारतीय रेलवे ने तोहफा दिया है. भारतीय रेलवे ने स्वप्निल को TTE से प्रमोट कर बनाया OSD स्पोर्ट्स बना दिया है. स्वप्निल को पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर थ्री पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक मिला था. उनकी इस जीत के बाद भारतीय रेलवे की ओर से उन्हें ये सौगात मिली है.
2015 में रेलवे में शामिल हुए थे स्वप्निल
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के रहने वाले स्वप्निल 2015 में मध्य रेलवे के पुणे मंडल डिवीजन में 'कमर्शियल कम टिकट क्लर्क' के तौर पर भारतीय रेलवे में शामिल हुए थे. लेकिन अब उन्हें प्रमोट करके अधिकारी बना दिया गया है. बता दें कि स्वप्निल की जीत के बाद सेंट्रल रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा था कि 'कुसाले ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. यह उपलब्धि न केवल भारत की मेडल टेबल में इजाफा करती है, बल्कि स्वप्निल को निशानेबाजी के खेल में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में स्थापित करती है.
उनकी सफलता सालों के समर्पण और प्रशिक्षण के बाद आई है, जो उन्हें देश के महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए एक आदर्श बनाती है. भारतीय रेलवे को स्वप्निल कुसाले की उपलब्धि पर बहुत गर्व है और वह उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देता है. उनकी लगन और कड़ी मेहनत ने भारतीय रेलवे और राष्ट्र को बहुत सम्मान दिलाया है.'
महाराष्ट्र सरकार ने भी दिया इनाम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्वप्निल कुसाले की इस जीत के बाद महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने भी उनके लिए इनाम की घोषणा की है. महाराष्ट्र सरकार ने स्वप्निल कुसाले के लिए 1 करोड़ के इनाम की घोषणा की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके माता-पिता और कोच से भी बात की और स्वप्निल को वीडियो कॉल के जरिए बधाई दी. पेरिस से लौटने के बाद उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा.
10:15 AM IST